बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद गौतम गंभीर का फूटा गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता डाला कि टीम में क्या बदलाव होंगे

Published - 05 Jan 2025, 05:39 AM

Gautam Gambhir got angry after losing Border Gavaskar Trophy told in press conference what changes w...

Gautam Gambhir: क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में मिल रही लगातार हार के बाद दिग्गज टीम में बड़े बदलावों की मांग कर रहे हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथ 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी है, तो इसके साथ ही भारत का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया। सिडनी टेस्ट में मिली 6 विकेट से हार के बाद गौतम गंभीर काफी गुस्से में दिखाई दिए। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर खुद गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बात की जानकारी दी कि टीम में क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद हर तरफ भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर आलोचना हो रही है। तो उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि टेस्ट टीम में क्या कुछ बदलाव संभव हैं, तो इसपर गंभीर ने जवाब दिया है कि "टेस्ट में अभी बदलाव करना काफी जल्दबाजी होगी। हम स्पष्ट नहीं हैं कि आगानी 5 माह बाद क्या होने वाला है। कौन, कहां होगा। 5 माह का समय काफी लंबा होता है।"

गंभीर के इस जवाब से यह स्पष्ट है कि भारत को डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ जून में होनी वाली टेस्ट सीरीज से करनी है। इसमें करीब 5-6 माह शेष हैं और भारत को इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलना है। ऐसे में टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बल्लेबाजी ने किया निराश

न्यूजीलैंड दौरे से ही भारतीय खिलाड़ी लय में दिखाई नहीं दे रहे थे। घरेलू मैदानों पर भी शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी संघर्ष करते दिखाई दिए, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी को तवज्जो दी। यही कारण है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से मुंह की खानी पड़ी।

हैरानी की बात है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को पूरी सीरीज बेंच पर ही बैठना पड़ा। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल ने रिप्लेस किया और हैरानी की बात है कि गिल का हाल भी लगभग रोहित की तरह ही रहा है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभिमन्यु को सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

ऐसा रहा मैच का हाल

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के बाद बाहर बैठने का फैसला लिया। इसके बाद बुमराह टॉस करने आए। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत पहली पारी में सिर्फ 185 रन पर ढेर हो सकती है। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया भी 181 रन अपने घुटने टेक देती है। फैंस को दूसरी पारी में टीम इंडिया से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी।

लेकिन, उम्मीद के उलट इस बार टीम इंडिया 157 रन पर ढेर हो गई। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इसे आसानी से हासिल कर लिया है। बता दें कि, पीछ में ऐंठन के कारण बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे थे। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- बेइज्जती करवाकर ही टीम इंडिया से संन्यास लेकर मानेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बुढ़ापे में भी 4 साल तक देख रहा है अपना करियर

ये भी पढ़ें- "तू KKR में वापिस जा..." बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टूटी भारत की विनिंग स्ट्रीक, भारतीय फैंस ने लगाई गौतम गंभीर की क्लास

Tagged:

Gautam Gambhir ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25