आईपीएल 2024 से पहले कोलकता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को तगड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी को करोड़ों रुपये देकर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब निजी कारणों के चलते खिलाड़ी ने अपना नाम आईपीएल 2024 से वापिस ले लिया है।
उनका टीम से बाहर होना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर से कम नहीं है। बता दें कि इस खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड के धुरंधर को टीम में जगह दी गई है।
Gautam Gambhir और KKR को IPL 2024 से पहले लगा झटका
आईपीएल 2024 का रोमांच शुरू होने में जहां 13 दिन बाकी हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी जेसन रॉय ने अचानक टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। निजी कारणों के चलते वह आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। जेसन रॉय के बाहर हो जाने की वजह से केकेआर की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि , उनकी जगह इंग्लैंड आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से जोड़ा गया है।
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 10, 2024
KKR name Phil Salt as replacement for Jason Roy.
Details 🔽 #TATAIPL | @KKRiders https://t.co/KjezlTn4b8
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
KKR में हुई इस धाकड़ बल्लेबाजी की एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को चुना है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल सका था। लेकिन अब उन्हें केकेआर ने 1.5 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया है। टी20 क्रिकेट में फिल सॉल्ट का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। पिछले सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 163.91 की स्ट्राइक रेट से रन कुटते हुए 218 रन बनाए थे।
जेसन रॉय का रिप्लेसमेंट मचा सकता है तबाही
क्रिकेट तेजतर्रार फॉर्मेट में फिल सॉल्ट का बल्ला बिजली की तरह गरजता है। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दमखम रखते हैं। उनके पास चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देने की काबिलियत है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 गेंदो पर शतक जड़ा था। ये इंग्लैंड की ओर से संयुक्त रूप से इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक रहा। लिहाजा, अब आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और केकेआर टीम प्रबंधन को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
IPL 2024 के लिए KKR की नई टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां