Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की देखरेख में केकेआर का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में शानदार रहा है. आईपीएल 2024 में मेंटर गंभीर की वापसी से केकेआर को काफी फायदा हुआ है. लगातार सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंचने वाली कोलकाता इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से एक कदम दूर है. उम्मीद है कि 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत के बाद केकेआर इसे भी हासिल कर लेगी. लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर आक्रामक व्यवहार को लेकर केकेआर के गुरु गौतम का एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि वे क्या हैं
Gautam Gambhir ने आक्रामक कप्तानी पर दिया बयान
- दरअसल, गौतम गंभीर(Gautam Gambhir ) ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत की.
- इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को याद किया और खुलकर बात की. गंभीर का मानना है कि टीम के कप्तान आक्रामक नहीं होंगे.
- तब तक आपकी टीम भी आक्रमण करके मैदान में नहीं खेल सकती. कभी-कभी कप्तान की शांति टीम के काम नहीं आती.
"टीम दोबारा आक्रामक खेल नहीं खेल पाएगी"- गंभीर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने कहा- जब तक कोई कप्तान मैदान पर आक्रामक अंदाज नहीं दिखाता. उसकी टीम कभी भी आक्रामक अंदाज में नहीं खेल सकती. कई बार एक कप्तान के तौर पर आपको मैदान पर ऐसे काम करने पड़ते हैं जो आप नहीं करना चाहते. कई बार जब भी मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे एहसास होता है कि मुझे मैदान पर ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन अगर मैं ये सब नहीं करूंगा तो मेरी टीम दोबारा आक्रामक खेल नहीं खेल पाएगी. एक कप्तान की बड़ी भूमिका होती है और कई बार लोग सोचते हैं कि उसे बहुत शांत व्यक्ति होना चाहिए. लेकिन कभी-कभी ये भी काम नहीं करता.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने आगे कहा- कभी कभी आपको पूरी टीम को आगे ले जाने के लिए आगे बढ़ना पड़ता है, जब दबाव की स्थिति होती है तो पूरी टीम के खिलाड़ी सबसे पहले कप्तान की ओर देखते हैं. क्योंकि अगर कप्तान का सिर झुकेगा तो पूरी टीम के कंधे झुकेंगे. इसलिए मेरे हिसाब से एक कप्तान मैदान पर क्या कर रहा है, इससे उसके मैदान पर रवैये को नहीं आंकना चाहिए.
गौतम गंभीर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते
- गौरतलब है कि मैदान पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) का रवैया थोड़ा आक्रामक रहता है.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी अक्सर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से बहस होती रहती थी. उनकी बहसें आज भी तमाम क्रिकेट प्रेमियों को याद हैं.
- आईपीएल में मैदान पर विराट कोहली के साथ उनकी तीखी नोकझोंक देखने को मिलती थी. पिछले साल एलएसजी के मेंटर के तौर पर गंभीर की कोहली से तीखी बहस हुई थी. लेकिन अब दोनों के बीच का विवाद पूरी तरह से शांत हो गया है
ये भी पढ़ें : बेशर्मी पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मैच के बाद संजू सैमसन के खिलाफ किया ऐसा पोस्ट, भड़के फैंस ने लगाई जमकर फटकार
ये भी पढ़ें : मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो