Virat Kohli की रिटायरमेंट से भावुक हुए Gautam Gambhir, किया दिल छू जाने वाला पोस्ट

Published - 12 May 2025, 04:50 PM | Updated - 12 May 2025, 04:55 PM

Gautam Gambhir Gets Emotional On Virat Kohli S Retirement

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर दिल छू जाने वाला पोस्ट किया है। 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड सीरीज से पहले बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने शानदार करियर के लिए खास तरह से बधाई दी है। गौतम गंभीर (Gautam Gam) को पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli के लिए गौतम गंभीर ने किया भावुक पोस्ट पोस्ट

Gautam Gambhir Gets Emotional On Virat Kohli S Retirement 1

भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। किंग कोहली के संन्यास लेने पर तमाम खिलाड़ियों ने उन्हें सुनहरें करियर के लिए बधाई दी है। इसी क्रम में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने 'शेर जैसा जुनून वाला इंसान। आपको मिस करूंगा चिक्स'। बता दें, कोहली का निकनेम 'चीकू' है और गौतम गंभीर ने उसी निकनेक को छोटा करते हुए उन्हें चिक्स लिखा है।

Virat Kohli ने दिल से जताया आभार

दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई की सामने अपनी रिटायरमेंट की बात रख दी थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद बोर्ड द्वारा उन्हें एक बार और सोचने के लिए कहा गया था। लेकिन अब 12 मई को उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। किंग कोहली ने इमोशनल पोस्ट कर लिखा कि

"टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवनभर साथ रखूंगा। मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं, लेकिन यह आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं- खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक इंसान के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ।"

5 दिन के अंदर दो दिग्गजों ने लिया संन्यास

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम के दो दिग्गजों ने संन्यास ले लिया है। 8 मई की शाम को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट की खबर आने लगी थी। जिसके बाद अब 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। बता दें, टीम इंडिया को अगले महीने जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी।

देखें पोस्ट-

ये भी पढे़ं- विराट कोहली हुए टेस्ट से संन्यास के बाद भावुक

Tagged:

Virat Kohli Gautam Gambhir bcci team india indian cricket team Virat Kohli Retirement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.