Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे में चल रहा है। इस मैच में शुभमन गिल ने भारतीय टीम में वापसी की, जो पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन से गायब थे। कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने गिल की वापसी कराने के लिए एक सीनियर खिलाड़ी को बलि का बकरा बनाया है। हैरानी की बात तो यह है कि ये खिलाड़ी कोच का बेहद करीबी है। लेकिन इसके बावजूद उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आइए जानिए कौन है यह खिलाड़ी?
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी की जगह शुभमन गिल को मौका दिया
दरअसल, पिछले मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने बेहद फ्लॉप खेल दिखाया था। बेशक, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने रन बनाए थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने निराश किया। ऐसे में अगले मैच में उनके बाहर होने की संभावना थी।
जब कोच गौतम गंभी (Gautam Gambhir) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह हर हाल में राहुल को बैक करेंगे। क्योंकि वह किसी एक फैक्टर के आधार पर किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं करते हैं। लेकिन, पुण टेस्ट के लिए अंतिम ग्यारह को देख लोगों को यकीन नहीं हुआ।
केएल राहुल को बाहर किया गया
लेकिन भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरे मैच में एक बहुत ही अलग नजारा देखने को मिला, जब रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 की घोषणा करते हुए केएल राहुल को बाहर कर दिया। उनकी जगह पहले मैच से बाहर रहे शुभमन गिल को चुना गया। आपको बता दें कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पांचवें नंबर के लिए सरफराज खान और राहुल के बीच रेस है।
लेकिन अब राहुल इस रेस में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। क्योंकि बेंगलुरु टेस्ट में मुंबई के इस खिलाड़ी ने 150 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी। यही वजह है कि गिल की वापसी के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सरफराज खान को तरजीह दी है।
राहुल के साथ इन दो खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
गौरतलब है कि केएल राहुल ही नहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दूसरे मैच की प्लेइंग 11 से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी बाहर का रास्ता दिखाया है। क्योंकि पिछले मैच में इन दोनों का प्रदर्शन खराब रहा था। सिराज और कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर के साथ आकाशदीप सिंह को मौका दिया गया।