ब्रेकिंग: फैंस को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनना चाहते गौतम गंभीर, VIDEO ने मचाई सनसनी
By Alsaba Zaya
Published - 23 Jun 2024, 07:39 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2024 के बाद से खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए आवेदन भी मांगे थे. कई दिग्गजों ने हेड कोच पद की भूमिका संभालने के लिए अपनी दिलचस्पी भी दिखाई. लेकिन गौतम गंभीर का नाम हेड कोच बनने के लिए सबसे आगे दिखाई दे रहा है. इस बीच गौतम का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें गौती ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने अपने बयानों में हेड कोच को लेकर बड़ी बात कही है.
Gautam Gambhir क बयान सुर्खियों में
- राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ही भारतीय टीम की हेड कोच भूमिका में होंगे. इस बात को कई मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा है. ऐसा कहा गया है कि गौती ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए मुंबई में इंटरव्यू भी दे दिया है.
- हालांकि इन सब के बीच गौतम का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो हेड कोच बनने के सवाल पर घुमा फिरा कर जवाब दे रहे हैं. गंभीर ने कहा "मैं इतना आगे नहीं देखता.
- इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है, अभी मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं यहां आकर खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा समाप्त हुई है. आइए इसको एंजॉय करें. मैं अभी बहुत खुश हूं."
गंभीर के जवाब में बहुत कुछ
- जहां एक तरफ गंभीर को ही अगला हेड कोच बनाने के चर्चे काफी तेज़ी के साथ क्रिकेट के गलियारों में गूंज रही है, तो दूसरी तरफ उनके जवाब ने हेड कोच के पद को लेकर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.
- टी-20 विश्व कप 2024 के बाद नए भारतीय टीम के हेड कोच पद का ऐलान हो जाएगा. राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल को बढ़ाने से मना कर दिया था. इसलिए बीसीसीआई को नए कोच पद की तलाश जारी करनी पड़ी.
3 साल के लिए होगा नया कार्यकाल
- 30 जून 2024 को राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच आखिरी दिन होने वाला है. इसके बाद नए हेड कोच की अवधि 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक होने वाली है.
- अब तक गंभीर के अलावा हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग जैसे कई बड़े नाम हेड कोच पद के लिए सामने आ चुके हैं. फिलहाल सभी को बीसीसीआई के आधिकारिक फैसले का इंतज़ार रहेगा.