"दोनों पनौती एक साथ", दिल्ली टेस्ट से पहले केएल राहुल ने गौतम गंभीर से लिए टिप्स, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 19 Feb 2023, 10:35 AM

KL Rahul - Gautam Gambhir

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से संघर्ष कर रहे है। वह क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में अपनी खराब बल्लेबाजी से सभी को निराश कर रहा है। उनकी इस शर्मनाक परर्फॉमेंस का खामियाजा स्टेंड में बैठे हुए शुभमन गिल को चुकाना पड़ रहा है। टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई उन्हें लगातार मौको पर मौके दे रही है। हालांकि, राहुल इन सभी मिले मौको को ठीक ढंग से भुना नहीं पाए है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका यह शर्मनाक खेल जारी रहा। लेकिन, इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है।

जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से मैच से पहले टिप्स लेते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं, राहुल (KL Rahul) को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के द्वारा मिला यह ज्ञान भारी पड़ता हुआ नजर आया। वह 1 रन के निजी स्कोर पर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद भारतीय फैंस दोनो खिलाड़ियों के मीम्स शेयर कर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है और अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देकर उन्हें ट्रोल कर रहे है।

KL Rahul को गौतम से टिप्स लेना पड़ा भारी

Image

सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो मैचो में टीम इंडिया के हिस्सा थे। लेकिन, वह इन दोनो मौको पर खरे नहीं उतरे। जहां वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं इसके बाद वह दूसरी पारी में 15 और 1 रन बनाकर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।

लेकिन, उनके आउट होने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने गौतम गंभीर और राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, फ्लॉप चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी के गुण सीखने के लिए गंभीर के पास गए थे। इसके बाद वह महज 1 रन पर ही दूसरी पारी में आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद फैंस ने इन दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है और अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया देकर उनका मजाक उड़ा रहे है।

https://twitter.com/KLmyidolo/status/1627156871063949312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1627156871063949312%7Ctwgr%5Eeba247da614395f6ed9cd2db11f6a0e2374e74ad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Find-vs-aus-kl-rahul-gives-batting-tips-to-gambhir-from-gautam%2F

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir kl rahul ind vs aus border gavaskar trohpy 2023