"हमारा रिश्ता ऐसा है कि...", गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले लगाने की बताई वजह, आलोचकों की कर दी बोलती बंद

Published - 28 Apr 2024, 10:38 AM

gautam gambhir gave big statement on hugging virat kohli matter

Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में केकेआर और डीसी आमने-सामने होने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत सोमवार 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाली है. इस मैच से पहले केकेआर के मेंटोर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कोहली को गले लगाने की घटना का जिक्र कर आलोचकों को आड़े हाथ भी लिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

विराट कोहली को गले लगाने वाले मामले पर Gautam Gambhir ने दी प्रतिक्रिया

  • मालूम हो कि पिछले साल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी.
  • ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था. दोनों के बीच ये बहस एक बार फिर आईपीएल 2024 में देखने को मिलेगी.
  • लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. केकेआर और आरसीबी के मैच में जब विराट और गंभीर आमने-सामने आए तो कोलकाता के मेंटोर ने आरसीबी के पूर्व कप्तान को गले लगा लिया.
  • इस पर कोहली ने एक कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा कि लोगों का मसाला खत्म हो गया है. अब इसी मामले पर गंभीर ने जवाब दिया है और उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मैं विराट से सहमत हूं- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने किंग कोहली की ही तरह अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने गले मिलने वाले मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"मीडिया को हमारे रिश्ते के बारे में पता नहीं है. वे सिर्फ नकारात्मक तरीके से दरार पैदा करना चाहते हैं. लेकिन, सकारात्मक तरीके से भी दोनों के बीच बातें की जा सकती हैं. मैं विराट कोहली से सहमत हूं कि लोग केवल मसाला चाहते हैं और हमारे गले लगने के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. हम परिपक्व लोग हैं और किसी को भी दो लोगों के जीवन या उनके रिश्तों के बीच हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है क्योंकि केवल दो व्यक्ति ही जानते हैं कि क्या हो रहा है."

आईपीएल 2023 में हुई थी भयंकर जुबानी जंग

  • गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के साथ मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली थी.
  • इस बहस में एलएसजी के तत्कालीन मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी कूद पड़े थे.
  • कोहली के साथ उनकी मैदान पर काफी बहस देखने को मिली. लेकिन आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया.
  • पहले वर्ल्ड कप के दौरान विराट ने नवीन उल हक को गले लगाया था. फिर उन्होंने आईपीएल 2024 में गंभीर को गले लगाकर हर तरह की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: संजू-केएल बाहर, गिल और यश दयाल को मौका, जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

KKR VS RCB Virat Kohli Gautam Gambhir RCB IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.