gautam gambhir

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त पारी खेल टीम इंडिया की लाज बचाई। विशाखापत्तनम के मैदान पर उनके बल्ले का जलवा देखने को मिला। इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया। इसके बाद से ही यशस्वी जायसवाल की खूब वाहवाही हो रही है। क्रिकेट जगत का दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी उनकी (Yashasvi Jaiswal) तारीफ़ों के पुल बांधता नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच गौतम गंभीर ने ऐसा बयान दिया है जिससे फैंस हैरान रह गए हैं। 

Yashasvi Jaiswal को खिलाफ गौतम गंभीर ने उगला जहर! 

IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। इसके बाद क्रिकेट दिग्गज यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते दिखे। इस बीच गौतम गंभीर ने भी युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यशस्वी जस्यवाल की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए। हालांकि, पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा इसलिए बोला ताकि यशस्वी जायसवाल पर उम्मीदों का दबाव ना बढ़ जाए। गौतम गंभीर ने बताया,

“मैं इस युवा खिलाड़ी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं लेकिन सबसे अहम बात है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी को खेलने दें। हमने पहले भी देखा है कि भारत में हमारी आदत होती है, विशेषकर मीडिया में कि वे खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं और उन्हें ‘टैग’ दे देते हैं और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं। इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाते। उसे बढ़ने दीजिये और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिये।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इन दो खिलाड़ियों का किया समर्थन

Gautam gambhir

गौतम गंभीर ने बात को आगे बढ़ाते हुए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनकी शुरुआत शानदार रही थी। उन्होंने कहा,

“हमें उन्हें समय देना चाहिए क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने बीते प्रदर्शन से यह दिखाया भी है। इसलिये ही वे भारत के लिए खेल रहे हैं।”

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल कुल 23 रन ही बना सके थे, जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से 35 और 13 रन निकलें। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में शुभमन गिल ने 34 रन और श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए। बता दें कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले मैच की पहली पारी में 80 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी। हालांकि, दूसरी पारी में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 207 रन जड़े। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू