New Update
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शनिवार को अपने कोचिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। गौतम गंभीर ने इस दौरे के लिए एक अनोखी टीम चुनी है। इस बीच उन्होंने (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है, जिसे रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार नजरअंदाज कर रहे थे। ये खिलाड़ी बैक टू बैक टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Gautam Gambhir ने बचा इस खिलाड़ी का करियर
- टीम इंडिया में खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना हमेशा से ही मुश्किल रहा है। अक्सर प्लेयर्स को टीम में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस वजह से कुछ खिलाड़ी समय से पहले ही संन्यास ले लेते हैं।
- हालांकि, कुछ खिलाड़ी वापसी के लिए कई वर्षों तक इंतजार करते हैं। इस बीच एक ऐसा भी गेंदबाज सामने आया है, जिसने साल 2018 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
- लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के दौरान इस खिलाड़ी को अक्सर टीम से बाहर रहना पड़ता था। हालांकि, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद भारतीय चयनकर्ता इस गेंदबाज को लगातार मौका दे रहे हैं।
रोहित-विराट नहीं देती थे टीम में जगह!
- हम जिस खिलाड़ी का बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं 26 वर्षीय गेंदबाज खलील अहमद है। जिम्बाब्वे दौरे के बाद उन्हें श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है।
- इतना ही नहीं, हाल ही में खबर आई है कि टीम इंडिया के चयनकर्ता खलील अहमद को वनडे और टी20 के लिए बैकअप के तौर पर रखना चाहते हैं। मालूम हो कि खलील अहमद की पांच साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
- जिम्बाब्वे दौरे पर जाने से पहले उन्हें पांच साल तक टीम से दूर रहना पड़ा था। हालांकि, अब खलील अहमद की भारतीय टीम में जगह देख फैंस का कहना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही उनकी किस्मत चमक गई है।
ऐसा रहा है करियर
- खलील अहमद के करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 15 विकेट ही झटक सके। जबकि 17 टी20 मैच में उनके नाम 16 विकेट दर्ज है।
- वहीं, बात की जाए जिम्बाब्वे दौरे पर उनके प्रदर्शन की तो उन्हें तीन ही मुकाबले खेलने का मौका मिलता था, जिसमें वह तीन ही विकेट झटक सके। हालांकि, अब हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनका श्रीलंका दौरे पर खेलना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की 13 साल बाद होगी घर वापसी! मुंबई इंडियंस को छोड़ अब जल्द इस टीम में होंगे शामिल