राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल बढ़ाए जाने पर बुरी तरह बौखलाए गौतम गंभीर, दिया चुभने वाला बयान
Published - 30 Nov 2023, 11:02 AM

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच बनाए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी. वनडे विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया था. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है. द्रविड़ एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे. लेकिन, अब उनके टीम इंडिया के साथ फिर जुड़ने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चौंका देने वाला बयान दे डाला है.
Gautam Gambhir ने कार्यकाल बढ़ाए जाने पर दी चौंका देने वाली प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल विश्व कप 2023 के खत्म हो गया था. BCCI ने उनके कार्यकाल को एक्सटेंड कर दिया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी सांझा की. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने पर बड़ा बयान देते हुए कहा,
''राहुल द्रविड़ ने दोबार कोच बनने के लिए स्वीकर कर लिया यह एक अच्छी बात है. पूरे स्टॉफ के चेंज नहीं करना चाहते है क्योंकि टी20 विश्व कप नजदीक है. उन्होंने अच्छा काम किया है वह अपना दबदबा कायम रखेंगे. उम्मीद है कि राहुल और स्पोर्ट स्टाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्हें बहुत बहुत शुभकामनएं और बधाई.''
Rahul Dravid के नेतृत्व में टीम इंडिया किया अच्छा प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Rahul-Dravid-1024x538.jpg)
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. क्योंकि भारत ने टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला. जबकि WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब अगले साल टी20 विश्व कप 2024 उनके कार्यकाल में खेला जाना है. जहां द्रविड़ एक बार फिर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, इन दिग्गजों को दी गई भारतीय टीम की कमान
Tagged:
bcci team india Rahul Dravid Gautam Gambhir