Gautam Gambhir: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत होने जा रही है. टूर्नामेंट के शुरु होने में करीब 32 दिन का ही समय बचा है. उससे पहले सोशल मीडिया और टीवी शो के जरिए चर्चा जोरो पर है. पूरी दुनिया की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर हैं.
मीडिया में उन्हें लेकर एक खबर ने काफी तूल पकड़ लिया है कि किंग कोहली को धीमे स्ट्राइक रेट के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वहीं इस मामले पर उनके सबसे बड़े विरोधी कहे जाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी राय रखी और कोहली का बचाव करते हुए स्ट्राइक रेट पर दे डाला हैरान कर देने वाला बड़ा बयान.
Gautam Gambhir ने कोहली के स्ट्राइरेट पर कही दिलचस्प बात
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) का विवाद किसी से छिपा नहीं है. दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान लड़ते हुए देखा जा चुका है. फिलहाल दोनों प्लेयर्स ने अपनी रंजिश को भुलाकर दोस्ताना रवैया अख्तियार कर लिया है.
- IPL 2024 के दौरान ऐसे नजारे भी देखने को मिले कि विराट-गंभीर हंसते मुस्कुराते हुए नजर आए. इस विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में बाहर रखे जाने की खबरे अपने चर्म पर है. गंभीर ने विराट के स्ट्राइक रेट पर अपनी राय रखते हुए कहा,
''वाकई स्ट्राइक रेट महत्व रखता है, लेकिन, टी20 फॉर्मेट में के लिए कंडीशन, पिच, विपक्ष और हालात काफी मायने रखते हैं.''
परिस्थिति के हिसाब गियर बदलते हैं किंग कोहली
- विराट कोहली (Virat Kohli) सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने देश विदेश में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. हालांकि, भारत के लिए कम मौके पर टी20 मैच खेलते हैं.
- इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइर थोड़ा धीमा है. लेकिन वह क्रिकेट के किंग है. उन्हें बैटिंग करते हुए पता होता है कब पारी को बिल्ड करना है और कहां आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चार्ज करना है. ऐसा उन्हें IPL 2024 में करते हुए देखा जा चुका है.
- टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट 17वें सीजन में 145.76 के स्ट्राइक रेट से अपने आलोचको को मुंह तोड़ जबाव दें दिया.
टी20 विश्व कप 2024 से पहले फॉर्म में है विराट
- टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी फॉर्म में है. IPL 2024 में उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. उनके बल्ले से सीजन का पहला शतक भी देखने को मिला.
- विराट ने आपीएल में सबसे ज्यादान रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर है. उन्होंने 9 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 430 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में अजीत अगरकर के गले ही हड्डी बनेगा ये खिलाड़ी, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे टीम से बाहर