ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए गंभीर ने दिये 2 नाम, रोहित के दोस्त को रिजेक्ट कर इस विकेटकीपर को अगरकर ने कही हां
Published - 25 Jul 2025, 11:31 AM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला मैनटेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्रैक्चर की वजह से 31 जुलाई से ओवल में खेलने वाले आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पंत के रिप्लेसमेंट के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 2 नामों का सुझाव दिया था.
लेकिन, चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कीरीबी माने जाने वाले दोस्त का नाम रिजेक्ट कर दिया. जबकि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम (CSK) से खेलने वाले खिलाड़ी को ओवल टेस्ट से पहले भारत के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये 29 वर्षीय धुरंधर?
Rishabh Pant का रिप्लेसमेंट नहीं बनेगा रोहित शर्मा का दोस्त
ओवल में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट से पहले टीम इंडिया मुश्किल में घिरती हुई दिख रही है. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्रैक्चर की वजह से 31 जुलाई को पांचवे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. फ्रैक्चर के चलते पंत को 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. लेकिन ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद यह सवाल सबके मन चल रहा है कि उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशन किशन और नारायन जगदीशन का नाम दिया था. लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कीरीब दोस्त माने जाने ईशान किशन को बहुत बड़ा झटका लगा. अजीत अगरकर ओवल टेस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं बल्कि तमिलनाडु के 29 वर्षीय खिलाड़ी नारायन जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
ईशन किशन की किस्मत ने फिर दिया धोखा
ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के उभरते स्टार बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने साल 2022, 10 दिसंबर वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था, लेकिन साल 2023 से टीम का हिस्सा नहीं है. हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद किशन के टीम इंडिया में वापसी के चांस बने थे.
शायद! किस्मत को यह मंजूर नहीं था. मानों जैसे उनकी किस्मत ने धोखा दे दिया. बता दें कि मीडिया में 5वें टेस्ट के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल करने की खबरें थी, लेकिन वह खुद चोटिल हैं. वह स्कूटी से गिर गए थे. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई. ऐसे में ईशान किशन इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंंगे.
Narayan Jagadeesan को मिल सकता है मौका
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट के रूप में पहले ईशान किशन का नाम आगे चल रहा था, लेकिन अब इस कहानी में एक ओर नया मोड़ आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चोटिल ईशान किशन की जगह ओवल टेस्ट में नारायन जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ध्रुव जुरेल के कवर के रूप में तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को इंग्लैंड बुला सकता है. जगदीशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्द्धशतक देखने भी देखने को मिले हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रह चुके हैं.
यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, इन 4 सुपरस्टार खिलाड़ियों को BCCI ने दिया डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर