अफ्रीका से बदले की आग में भड़क रहे कोच गंभीर, तैयार की नई 15 खिलाड़ियों की फौज, पंत, रेड्डी, केएल, अक्षर, बुमराह.....
Published - 18 Nov 2025, 12:05 PM | Updated - 18 Nov 2025, 12:17 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन की शर्मनाक हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मुख्य कोच गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं दिए। पत्रकारों से वार्ता के समय कोच गंभीर ने बल्लेबाजों को खुब खरी-खोटी सुनाई और उन बिंदुओं पर भी चर्चा की, जिसके कारण कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
अफ्रीका से हार के बाद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) बदले की आग में भड़क रहे हैं और इसके लिए उन्होंने 15 सदस्यीय नई टीम इंंडिया पूरी तरह से तैयार कर ली है। कोच गंभीर ने स्क्वाड में इस बार ऋषभ पंत, रेड्डी, केएल, अक्षर और बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी को मौका दिया है तो इन दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बदले की आग में भड़क रहे कोच Gautam Gambhir
साउथ अफ्रीका से 30 रन की हार के बाद पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि हम जिस तरह की पिच की उम्मीद कर रहे थे हमें उसी तरह की पिच मिली और इससे हम खुश हैं।
लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) ने माना कि बल्लेबाजों के अंदर इस पिच पर लंबे समय तक टिकने का और बल्लेबाजी करने जज्बा होता तो यहां पर रन बनाए जा सकते थे, लेकिन आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश में 124 रन का लक्ष्य मुश्किल हो गया।
कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह भी स्वीकार किया कि मैच के तीसरे दिन उनके बल्लेबाज बिल्कुल भी लय में नहीं दिखाई दिए। लेकिन इस हार में सबसे बड़ा योगदान ध्रुव जुरेल, उप कप्तान ऋषभ पंत का रहा, जो कि गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, पहले टेस्ट में मिली हार का बदला कोच गंभीर (Gautam Gambhir) दूसरे टेस्ट में लेना चाहे।
पंत, रेड्डी, केएल, अक्षर, बुमराह.....
कोलकाता टेस्ट में हार के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह पहला मौका होगा, जब बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल टेस्ट मैच का आयोजन होना है।
वहीं, दूसरी तरफ इस मैदान पर कोच गंभीर (Gautam Gambhir) को अपने फेवरेट खिलाड़ी उप कप्तान ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से खास उम्मीद रहने वाली है।
दरअसल, पहले टेस्ट में बुमराह और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पंत और केएल राहुल बल्ले से फ्लॉप रहे थे। जबकि रेड्डी को पहले टेस्ट से रिलीज कर दिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में उनसे गेंद और बल्ले दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से कप्तान शुभमन गिल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव बाहर हो सकते हैं। कप्तान गिल को पहले टेस्ट की पहली पारी में स्लॉग स्वीप खेलते समय गर्दन में मोच आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टरों की एक टीम उनपर लगातार नजर बनाई हुई है।
गिल के अलावा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का भी दूसरा टेस्ट खेलना असंभव लग रहा है। दरअसल, नवंबर के आखिरी सप्ताह में कुलदीप यादव अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से शादी रचाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी की मांग की है और उम्मीद है कि उनकी इस मांग को बीसीसीआई स्वीकार कर सकती है।
शुभमन गिल चोट के चलते बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए गंभीर ने चुन लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान
गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
दूसरे टेस्ट के लिए अगर कप्तान शुभमन गिल उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। गायकवाड़ इस समय अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जिसके पहले मैच में उन्होंने शानदार शतक और दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली थी।
अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें टेस्ट टीम में खुद को साबित करने का मौका दे सकती है। वहीं, गायकवाड़ के अलावा तनुष कोटियान को भी कुलदीप यादव के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है, जो कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है।
भारत का संभावित स्क्वाड दूसरे टेस्ट के लिए
ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, तनुष कोटियान, आकाश दीप।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर