हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर को पछाड़ देगा उन्हीं का करीबी, दुश्मनी में बदल सकता है पक्की दोस्ती का रिश्ता!

Published - 30 May 2024, 12:12 PM

Harbhajan Singh can also become the new head coach of the Indian team in place of Gautam Gambhir.

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच बनने की लड़ाई काफी दिलचस्प होती जा रही है. अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी हेड कोच बनने के सफर पर निकल चुके हैं. बोर्ड ने 13 मई से लेकर 27 मई तक आवेदन भी मांगे थे. ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन दिए हैं. मौजूदा समय की बात करें तो इस पद के लिए अब तक सबसे ज्यादा अगर कोई नाम चर्चा में रहा है तो वे गौतम गंभीर है. लेकिन गंभीर की जगह पर एक और भारतीय खिलाड़ी भारतीय हेड कोच की भूमिका संभालने के लिए तैयार है.

Gautam Gambhir का नाम चर्चा में

  • गंभीर का नाम उस वक्त ज्यादा चर्चा में आया जब उनकी टीम केकेआर आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रही थी. केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए मेंटॉर बनाया था.
  • उन्होंने भी मैनेजमेंट का भरोसा जीता और प्लेऑफ के अलावा फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. गंभीर की मेंटॉरशिप में केकेआर ने अपना तीसरा खिताब भी जीता.
  • हालांकि गंभीर की जगह अब उन्हीं का साथी खिलाड़ी भी कोच बनने की रेस में शामिल हो गया है. ये खिलाड़ी गंभीर के साथ साल 2011 विश्व कप भी जीत चुका है.

कोच की रेस में शामिल हैं ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

  • हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के पुराने साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी दिलचस्पी दिखाई है. एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भज्जी ने हेड कोच बनने के लिए आवेदन किया है.
  • ऐसे में अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उनके आवेदन को स्वीकार कर लेता है तो हरभजन सिंह भारतीय टीम के हेड कोच बनने के मामले में गंभीर को पछाड़ सकते हैं.
  • हालांकि हरभजन ने अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए मेंटॉरशिप नहीं की है. जबकि गौतम गंभीर 3 साल से बतौर मेंटॉर के रूप में काम कर रहे हैं. गौती, केकेआर से पहले एलएसजी के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

3 साल की अवधि

  • मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है. ऐसे में अब उनका कार्यकाल विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा.
  • नए कोच की अवधि तीन साल तक रहने वाली है. नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा. नए कोच की निगरानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम भाग लेगी.

ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन

Tagged:

team india Gautam Gambhir harbhajan singh