गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला T20 में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 4 साल बाद करवाई टीम इंडिया में वापसी
Published - 07 Aug 2025, 02:25 PM | Updated - 07 Aug 2025, 11:34 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अब एशिया कप की चुनौती पार करनी है। हम जानते हैं कि एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट यूएई में खेला में जाएगा। भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। यंग बिग्रेड इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए तैयार है। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका होती है।
भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब टी-20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में लगाई उनकी सेंचुरी के दम पर भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में मैच में हार के बजाय ड्रॉ किया था। लेकिन टी-20 में टीम इंडिया में उनकी कमी खल रही है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि गौतम गंभीर ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट खोज निकाला है। 4 साल के बाद इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री होने वाली है।
गौतम गंभीर ने खोज निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट

भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर टीम में युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके दे रहे हैं। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि 4 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार है। ये खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट बन सकता है। हम बात करे रहे हैं ऑलराउंडर कृणाल पांड्या की,...
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) की टीम इंडिया (Team India) में एंट्री होने वाली है। न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, उन्हें आईपीएल में उनके प्रदर्शन का ईनाम गौतम गंभीर एशिया कप 2025 की 15 सदस्य़ीय टीम में शामिल कर दे सकते हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए कृणाल एक बार फिर से ब्लू जर्सी में 4 साल बाद नजर आ सकते हैं।
IPL में किया लाजवाब प्रदर्शन
आईपीएल में इस साल कृणाल पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। उन्हें विराट कोहली की टीम में लगातार खेलने का मौका दिया। कृणाल ने आईपीएल 2025 में एक बार फिर से खुद को मैच विनर साबित किया। उन्होंने 15 मैचों में 109 रन बनाए और टीम के लिए 17 अहम विकेट भी निकाले।
कृणाल का ये प्रदर्शन आरसीबी की जीत की एक बड़ी वजह भी रहा है। अब आईपीएल 2025 में शानदार परफॉर्मेस के बाद खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाले एशिया कप में मौका मिल सकता है।
साल 2021 में कृणाल ने खेला था Team India के लिए आखिरी मैच
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कृणाल पांड्या को साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद वो टीम इंडिया के लिए चुनिंदा सीरीज में नजर आए। लेकिन उन्हें साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच के बाद टीम में स्थान नहीं मिला है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि खिलाड़ी को गौतम गंभीर वापसी करा सकते हैं।
कृणाल पांड्या के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक कुल 5 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 130 रन बनाए हैं और दो विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही उन्हें 19 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान खिलाड़ी ने 124 रन बनाए हैं और 15 विकेट हासिल किए हैं। अब कृणाल एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर