गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया परमानेंट टी-20 कप्तान, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 जिताने का रखता है दम

Published - 17 Apr 2025, 02:06 PM

Team India New Captain Patel

Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताब अपने नाम किया था। वहीं, साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी भारत ने ही रोहित शर्मा के अंडर उठाया था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निभा रहे थे और उनके कार्यकाल में यह भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी है। अब गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत का अगला परमानेंट टी20 कप्तान की खोज भी कर ली है, जो टीम इंडिया को साल 2026 का टी20 खिताब जिताने का पूरा दम रखता है।

यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
axar patel Captain India

फिलहाल भारतीय टीम के टी20 कप्तान का कार्यभार 360 प्लेयर सूर्यकुमार यादव उठा रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन उनका फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, भारत के लिए साल 2025 में सूर्या ने 5.60 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 28 रन बनाए हैं। अगर उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाता है, तो हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके स्थान पर भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाने की सिफारिश कर सकते हैं।

दरअसल, अक्षर इस समय आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच गंवाया, जबकि अन्य सभी 5 मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। साथ ही इस दौरान उनकी कप्तानी की जमकर सराहना भी की जा रही है। यही कारण है कि वह भारत के अगले टी20 कप्तानों की दौड़ में भी शामिल हो चुके हैं।

टीम इंडिया के उप कप्तान हैं अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्षर पटेल को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए भारत का उप कप्तान नियुक्त किया था, उस सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही थे। हालांकि, शुरुआत में अक्षर को उप कप्तान बनाने का फैसला हैरान करने वाला लग रहा था। मगर अब उनकी आईपीएल 2025 में शानदार कप्तानी ने यह बता दिया है कि आखिर उन्हें टीम का उप कप्तान नियुक्त क्यों किया गया था।

अक्षर भारतीय टी20 टीम के उप कप्तान ही नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में कप्तानी मिलने से पहले वह अपनी घरेलू टीम गुजरात की कप्तानी भी संभाल चुके हैं, जिसमें उनके आंकड़े संतोष जनक रहे हैं। अक्षर ने 16 टी20 मैचों में गुजरात की कमान संभाली है, जिसमें उन्होंने 10 में जीत हासिल की है, तो सिर्फ 6 मुकाबले उन्होंने गंवाए हैं। गुजरात ने अक्षर पटेल की कप्तानी में 62.50 प्रतिशत मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर भी नहीं बचा पाए अपने सबसे करीबी दोस्त की कुर्सी, धरी की धरी रह गई हेड कोच की दादागिरी

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: इंग्लैंड दौरे से पहले गौतम गंभीर को बड़ा झटका, कोचिंग स्टाफ में BCCI ने बदलाव के दिये आदेश, अब इन्हें सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

Tagged:

Gautam Gambhir bcci axar patel IPL 2025