New Update
Gautam Gambhir: टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीद खेलगी. लेकिन, उससे पहले टीम मैनेजमेंट की पूरी कोशिश है कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उतारा जाए. दिलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू हो रही है.
जिसमें भारतीय स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए. लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम दिलीप ट्रॉफी में नहीं. जिसके बाद फैंस उनकी वापसी को को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. लेकिन, गंभीर ने उनकी वापसी के लिए खास प्लान तैयार किया है.
Gautam Gambhir ऐसे कराएंगे स्टार गेंदबाज की वापसी
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ियों की वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह पहले ही कह चुके हैं कि बड़े टूर्नामेंट से पहले प्लेयर्स को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा.
- लेकिन, स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. हालांकि, उनकी रिकवरी हो चुकी है. मगर, वह NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं.
- वहीं शमी की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रणजी में खेलेंगे. इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए 100 फिट है या नहीं.
GREAT NEWS FOR TEAM INDIA 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2024
- Shami is likely to play in the Ranji Trophy ahead of the New Zealand Test series.pic.twitter.com/v88twByVEH
10 महीने बाद मैदान पर आएंगे नजर
- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप मे कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे.
- तब से करीब 10 महीने होने जा रहे हैं. उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वहीं अब पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार शमी पहली बार एक्शन में लौटेंगे जब वह आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में बंगाल के लिए खेलेंगे.
- रणजी ट्रॉफी 11 अक्टूबर से शुरू होगा, वह संभवतः 11 अक्टूबर को यूपी के खिलाफ बंगाल के शुरुआती रणजी मैच में से ऍ या 2 में खेलेंगे
- बता दें शमी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 88 मैच खेले हैं. जिसमें 332 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए उन्होंने कुल 448 विकेट झटके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल सकता है चांस
- न्यूजीलैंड की टीम को अक्टूबर में भारत दौरे पर आना है. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को बैंगलुरू में खेला जाएगा.वहीं रणजी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह फिट पाए जाते हैं तो उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद शमी, खुद सचिव जय शाह ने अपडेट देकर मचाई सनसनी