इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे इस भारतीय खिलाड़ी ने कटाई गौतम गंभीर की नाक, हर मैच में हो रहा फ्लॉप

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam gambhir favourite venkatesh iyer poor performance continues in england one day cup 2024

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया उनकी देखरेख में मेजबान टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. एक तरफ जहां भारतीय खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं तो वहीं एक खिलाड़ी इंग्लैंड में खेल रहा है, जहां उसका प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में बना हुआ है.

अब तक उन्होंने दो मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का नाम ऊंचा तो नहीं किया लेकिन देश का सिर शर्म से जरूर झुका दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये खिलाड़ी मौजूदा कोच गंभीर का बेहद करीबी है. आइए पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है?

Gautam Gambhir के पसंदीदा खिलाड़ी ने इंग्लैंड में कटवाई भारत की नाक

  • मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समेत कई खिलाड़ियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने में योगदान दिया था.
  • इनमें वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने कोलकाता को खिताब दिलाने में मदद की. गंभीर और अय्यर की बॉन्डिंग आईपीएल के बाद से अच्छी है.
  • कोलकाता के लिए आईपीएल जीतने वाले अय्यर फिलहाल इंग्लैंड में वनडे कप 2024 में मशहूर काउंटी क्लब लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

वेंकटेश अय्यर दोनों मैच में रहे फ्लॉप

  • गौतम गंभीर के चहिते वेंकटेश अय्यर का काउंटी डेब्यू उतना यादगार नहीं रहा जितना होने की उम्मीद थी कि वह दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
  • लेकिन दूसरे मैच में भी उन्होंने निराश किया. बल्ले के अलावा अय्यर से गेंदबाजी की भी उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने बल्ले के बाद गेंद से भी सिर्फ निराश किया.
  • पहले मैच में उन्होंने 15 गेंदों में 15 रन बनाए. दूसरे मैच में उन्होंने केवल चार रन बनाये. उनका लगातार फ्लॉप प्रदर्शन देख जाहिर तौर पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भी निराश होंगे.

वेंकटेश अय्यर का लिस्ट ए करियर रहा है शानदार

  • अगर हम ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उनका करियर बेहद शानदार रहा है.
  • उन्होंने अपने करियर में अब तक 45 मैचों की 42 पारियों में 42.20 की औसत और 102.21 की स्ट्राइक रेट से 1477 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.48 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: MI से बाहर होते ही हार्दिक पांड्या इस IPL फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल, जिताएंगे टीम को पहला खिताब, खुद कर चुके हैं खुलासा

Gautam Gambhir team india Venkatesh iyer one day cup 2024