रातों-रात इंग्लैंड से वापस भारत आ गया गौतम गंभीर का फेवरेट खिलाड़ी, चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका
Published - 18 Jul 2025, 01:01 PM | Updated - 18 Jul 2025, 01:19 PM

Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है. वही, इस सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे नीतीश कुमार रेड्डी और करूण नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह का डेब्यू हो सकता है. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चहेता इंजरी के चलते भारत वापस लौट आया है.
इंजरी के चलते भारत लौटा Gautam Gambhir का चहेता
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत इंग्लैंड (India vs England) के साथ दो-दो हाथ कर रही है. वहीं इस बीच मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड में डेरा डाले हुए है. जिसकी कमान सूर्यांश शेड़गे के हाथो में है। लेकिन, इस दौरे से शुरु होने से पहले मुंबई की युवा टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट (मामूली फ्रैक्चर) के कारण मुंबई इमर्जिंग टीम और इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए और उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा है.
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सुपरस्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
दो दिवसीय और चार एकदिवसीय मैच की होगी श्रृंखला
भारत और इंग्लैंड दौरे के दौरान एक खबर सामने आई थी कि मुंबई क्रिकेट संघ ने भी अपनी इमर्जिंग टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भेजने का फैसला लिया है. इस बीच भारत की यंग टीम इंग्लैंड के साथ पांच दो दिवसीय और चार एकदिवसीय मैच खेलेगी.
इस सीरीज का उदेश्य यह है कि युवा खिलाड़ी विदेशी कंडीशन में अनुभव हासिल कर सकें. इस सीरीज के टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को भी शामिल किया गया है जो आने वाले दिनों में भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी अंगकृष रघुवंशी का ये अनुभव हासिल करने का सपना पूरा होने से पहले ही टूट चुका है.
#breaking Mumbai & Kolkata Knight Riders opener Angkrish Raghuvanshi ruled out and forced to return from Mumbai Emerging Team's tour of England due to a thumb injury (minor fracture) in the right hand!
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) July 18, 2025
केकेआर में रहते हुए Gautam Gambhir ने रघुवंशी को दिए खूब चांस
अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) इंजरी के चलते अब मुंबई की इमर्जिंग टीम से बाहर हो गए हैं. उनके पास अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका था. बाते दि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साल 2024 में मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे.
इस साल अंगकृष रघुवंशी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने केकेआर के लिए 10 मैच खेले और 163 रन बनाए. इस दौरान मेंटॉर ने युवा खिलाड़ी के करियर बनाने में काफी मदद की थी. जिसका फायदा उन्हें 18वें सीजन में मिला. रघुवंशी ने दूसरी सीजन में 300 रनों का आंकड़ा छू लिया.
इंग्लैंड दौरे के लिए मुंबई की इमर्जिंग टीम : सूर्यांश शेड़गे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उपकप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, और हर्षल जाधव.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर