गौतम गंभीर के रडार पर आए ये 3 खिलाड़ी, ODI क्रिकेट में अब शायद ही कभी इन्हें मिलेगा मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir , KL Rahul , Shubman Gill , Shivam Dube

Gautam Gambhir: कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हेड कोच चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से वनडे टीम में काफी बदलाव कर सकते हैं। ऐसे 3 खिलाड़ियों को वो इस प्रारूप से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं जो बार-बार उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। बाहर किये जाने के बाद शायद ही दोबारा इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी है, कौन हैं ये 3 खिलाड़ी और क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं।

Gautam Gambhir इन 3 खिलाड़ियों को वनडे टीम से करेंगे बाहर

केएल राहुल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह वह चैंपियन ट्रॉफी के लिए मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत को शामिल कर सकते हैं। बड़े मैचों में राहुल के प्रदर्शन को देखें तो यह काफी खराब रहा है।

साथ ही श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राहुल की बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में जगह खतरे में है। अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दोनों मैचों में 31 और 0 रन बनाए।

शुभमन गिल

शुभमन गिल को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं। गिल की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि गिल बेशक एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन बतौर ओपनिंग बल्लेबाज उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा है।

इसके उलट अगर ईशान किशन को देखें तो वह काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं। साथ ही उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन भी अच्छा है। श्रीलंका के खिलाफ गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 35 और 6 रन बनाए।

शिवम दुबे

शिवम दुबे को भी टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है, ऐसे में हार्दिक के आने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें अपने आप बाहर कर देंगे। मालूम हो कि हार्दिक के न होने से दुबे के पास खुद को साबित करने का मौका था।

लेकिन वह इस मौके से चूक गए। अगर शिवम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 25, 0 और 9 रन बनाए हैं। शिवम दुबे ने सिर्फ एक विकेट लिया है।

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

Gautam Gambhir team india kl rahul shubman gill Shivam Dube