अपने चेले के लिए गौतम गंभीर ने चढ़ाई द्रविड़ के चहेते की बलि, हर मैच में फ्लॉप होने के बाद भी मिल रही खेलने की जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अपने चेले के लिए Gautam Gambhir ने चढ़ाई द्रविड़ के चहेते की बलि, हर मैच में फ्लॉप होने के बाद भी मिल रही खेलने की जगह

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बीते रविवार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और भारत ने हार झेली। वहीं, 7 अगस्त को तीसरा और अंतिम मैच खेला गया, जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने चेले को मौका देने के लिए राहुल द्रविड के चहेते को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है।

Gautam Gambhir ने अपने चेले को दिया मौका

  • भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने वाली है। 7 अगस्त को तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम खेला गया।
  • दूसरे मैच में हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरे मुकाबले में जीत की फिराक में है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं।
  • इसके चलते राहुल द्रविड के चहेते खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा है। दरअसल, IND vs SL वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

Gautam Gambhir ने लिया बड़ा फैसला

  • बल्लेबाजी में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप हुए, जिसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें ड्रॉप कर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में शामिल किया।
  • हालांकि, अपने चेले श्रेयस अय्यर के लगातार खराब  प्रदर्शन करने बावजूद गौतम गंभीर ने उन्हें टीम से बाहर नहीं किया। दरअसल, वह भी अभी तक अपनी बल्लेबाजी का प्रभाव नहीं डाल सके हैं।
  • श्रेयस अय्यर ने दो मुकाबलों की दो पारियों में सिर्फ 30 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल के बल्ले से दो मैच सिर्फ 31 रन निकले है। इस प्रदर्शन के चलते ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

अब तक रहा है फ्लॉप

  • गौरतलब है कि राहुल द्रविड और केएल राहुल के बीच काफी अच्छे ताल्लुकात हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उन्हें राहुल द्रविड ने प्रशिक्षित किया था।
  • वहीं, आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक-साथ काम कर चुके हैं। हालिया संस्करण में गौतम गंभीर ने मेंटर और श्रेयस अय्यर ने कप्तान की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान, ये 17 खिलाड़ी खेलेंगे 11 मुकाबले

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल-अभिषेक का डेब्यू, रोहित-कोहली समेत 6 दिग्गजों की छुट्टी

Gautam Gambhir Rahul Dravid indian cricket team shreyas iyer