विराट कोहली की वजह से बर्बाद हो गया इस धाकड़ बल्लेबाज का करियर, गौतम गंभीर के साथ है बेहद खास रिश्ता

Published - 20 Jun 2023, 10:23 AM

gautam-gambhir-ex-team-member-nitish-rana-career-ruined-because-of-virat-kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। इसी क्रम में उनका विस्फोटक प्रदर्शन अक्सर देखने को मिला है। यही वजह भी की वह अधिकतर मुकाबलों में इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं। लेकिन इस वजह कई बल्लेबाजों का करियर भी डूबा है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से बर्बाद हुआ है।

Virat Kohli की वजह से इस खिलाड़ी का हुआ करियर बर्बाद

विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार नजर आए हैं। इसलिए टीम में बल्लेबाजी के लिए उनकी जगह पक्की है। हालांकि, इसकी वजह से कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हुआ है। इन्हीं में से एक हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा हैं।

दरअसल, नीतीश राणा भी तीसरे नंबर पर किफायती बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम में होने की वजह से उनको कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल सका। आईपीएल और डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी टीम में जगह पक्की नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों विराट कोहली को एक बार फिर बना देना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान

गौतम गंभीर को मानते हैं अपना आइडल

Gautam Gambhir

गौरतलब यह है कि नीतीश राणा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि गौतम गंभीर उनके रोल मॉडल है। वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी कई मौकों पर नीतीश राणा की तारीफ करते हुए नजर आया है। बता दें कि नीतीश राणा शुरुआती दिनों में गौतम गंभीर की अकादेमी में क्रिकेट खेला करते थे।

ऐसा रहा है करियर

Nitish Rana IPL 2022

नीतीश राणा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने एक एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबले खेला हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने महज सात रन बनाए हैं, जबकि टी20 में उनके नाम 15 रन जोड़े। साल 2021 में शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वहीं, फर्स्ट क्लास करियर के 44 मैच में 2507 रन और 24 विकेट, लिस्ट ए के 6 मैच में 2073 रन के साथ 41 विकेट और 175 टी20 मैच में 43 विकेट और 4275 रन उनके नाम दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की वजह से इन तीन खिलाड़ियों का करियर हो रहा है बर्बाद, सचिन-ब्रैडमैन से कम नहीं है प्रतिभा

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli nitish rana bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर