ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ गंभीर ने खत्म किया इन दो खिलाड़ियों का करियर, इंग्लैंड सीरीज से भी कर दिया बाहर

IND vs ENG: अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को खेलना है। इस सीरीज में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोच गौतम गंभीर भी इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करना.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma ,  Virat Kohli , Team India ,  IND vs ENG

IND vs ENG: सिडनी टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है। भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार चुकी है। अब अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद इस बात के संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं। अब क्या बदलाव होंगे ये तो जून में पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि इंग्लैंड सीरीज में दो खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

IND vs ENG इंग्लैंड सीरीज में नहीं दिखेंगे टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी

रोहित शर्मा

चयनकर्ताओं ने Rohit Sharma को पहले कर दिया अलर्ट 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब और निचले स्तर का रहा था। यही वजह रही कि पांचवें टेस्ट में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। बेशक रोहित ने कहा है कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज में उनका चयन होना काफी मुश्किल है। अगर वह जनवरी के आखिर में होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलते हुए इंग्लैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो निश्चित तौर पर चयनकर्ता उनके नाम पर विचार कर सकते हैं। 

लेकिन अगर वह टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो पूरी संभावना है कि इंग्लैंड सीरीज में उनका चयन न हो। इसकी वजह उनका वह प्रदर्शन है जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दिखाया है। रोहित का प्रदर्शन इस साल खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 25 पारियों में 24.36 की औसत से 609 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सीरीज में मुश्किल में पड़ सकते हैं। क्योंकि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला। वरना वह अपने बल्ले से फ्लॉप खेल दिखाते नजर आए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह पूरी सीरीज में सिर्फ एक गलती की वजह से आउट हुए। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। पिछले साल उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 19 पारियों में सिर्फ़ एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 417 रन बनाए थे। पिछले साल टेस्ट में कोहली का औसत 25 से भी कम था।

यह भी पढ़ें: ये 5 बड़ी गलतियां कर टीम इंडिया ने गंवाया सिडनी टेस्ट, शर्मनाक हार के सबसे बड़े विलेन निकले ये खिलाड़ी

team india Ind vs Eng Virat Kohli Rohit Sharma