Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है. चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हैं. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 खुलासा किया. जिसमें खराब फॉर्म से जुझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया. उनकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने होनहार खिलाड़ी एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Gautam Gambhir ने केएल राहुल पर दिखाया भरोसा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में भारत बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेल रही है. उनके इस सीरीज में जीत काफी मायने रखती हैं. क्योंकि, पिछली सीरीज में भारत को वनडे शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
उस सीरीज में केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हुए थे. वहीं अब गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच की प्लेइंग-11 में खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर खिलाड़ी लोकेश राहुल पर भरोसा दिखाया.
KL Rahul की वजह ये खिलाड़ी एकादश से हुआ बाहर
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं जिन्होंने 77 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल करना उचित समझा.
लेकिन, खराब फॉर्म से जुझ रहे केएल राहुल को ड्रॉप कर शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एकादश में शामिल किया जा सकता था. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया.
Sarfaraz Khan के शानदार हैं आंकड़े
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की केएल राहुल (KL Rahul) के तुलना नहीं की जा सकती है. क्योंकि उनका सैम्पल साइज काफी छोड़ा हैं. सरफराज ने भारत के लिए अभी केवल 3 टेस्ट ही खेले हैं.
जिसमें उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 3 हाफ सेंचुरी लगाई. बता दें कि सरफराज खान 3 टेस्ट मैच में 50.00 की औसत से 200 रन बनाए हैं. घरेलू कंडीशन में सरफराज अच्छा खेलते हैं. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मध्य क्रम में उन्हें आजमा सकते हैं.
यह भी पढ़े: IND vs BAN पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब भी नहीं बनाये रन, तो कभी नहीं मिलेगी जगह