जो रोहित-द्रविड़ सालों से नहीं कर सके, वो एक झटके में गौतम गंभीर ने कर इस खिलाड़ी को दिखाया आईना, बेवकूफी नहीं होगी बर्दाश्त
By Rubin Ahmad
Published - 02 Aug 2024, 12:34 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था. जिसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को चुना गया. गंभीर इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस टूर पर हेड कोच ने कई चौकाने वाले फैसले लिए हैं. ऐसा ही एक फैसला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान देखने को मिला.
Gautam Gambhir ने अपने फैसले से किया हैरान
- रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. उन्होंने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमान संभाली. इस मैच से पहले रोहित नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ काफी चर्चा करते हुए नजर आए.
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग-11 को लेकर चर्चा हो रही होगी. क्योंकि, कीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया गया था.
- दोनों में किसी एक चुना कप्तान के लिए काफी मुश्किल भरा फैसला रहा होगा. लेकिन, गंभीर ने उन्हें सलाह दी होगी लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल को वापसी का चांस देते हैं. जिसकी वजह से पंत को बाहर कर केएल राहुल को एकादश में शामिल किया.
ऋषभ पंत को बाहर कर केएल राहुल की दी जगह
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल के बाद पंत सीधा टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूएस रवाना हो गए. वहां से आने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया.
- क्रिकेट बोर्ड ने पंत का वर्क लॉड कम करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में पंत को प्लेइंग-XI से बाहर कर कएल राहुल को चांस दिया. लोकेश राहुल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भी मौका नहीं दिया था.
- ऐसे में केएल राहुल इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. अगर इस दौरे पर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की करने में सफल हो सकते हैं.
राहुल द्रविड़ ने पंत को दिए जमकर मौके
- ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार आईपीएल 2024 में उतरे जहां उन्होंने कीपिंग और बल्लेबाज से काफी प्रभावित किया. चयनकर्ताओं ने उनके इस प्रदर्शन के लिए टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया. बोर्ड के इस फैसले की आचोचना की गई.
- इंजरी के वापसी कर रहे फैंस पंत को नहीं सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल को देखना चाहते थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. टी20 विश्व कप 2024 में कोच रहे राहुल द्रविड़ ने पंत को जमकर मौके दिए. पंत को हर मैच में खेलने का मौका मिला.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: जय शाह ने पाकिस्तान को दी खुशखबरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पड़ोसी मुल्क जाने को हुए राजी
Tagged:
kl rahul Rahul Dravid Gautam Gambhir team india rishabh pant