गौतम गंभीर के दौर में शुरू हुए 5 करोड़ी खिलाड़ी के बुरे दिन, खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए हुआ मजबूर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir, Rishabh Pant , Sri Lanka vs india

Gautam Gambhir: टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में प्लेइंग 11 में गंभीर की झलक देखने को मिली। क्योंकि इस दौरान एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया, जो पिछले कुछ समय से टीम के साथ था। लेकिन उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसके बावजूद उसे बार-बार मौके मिल रहे थे। लेकिन नए कोच ने पहले ही मैच में दिखा दिया कि वह कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटेंगे और उस प्लाएर को बाहर कर दिया। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है।

Gautam Gambhir ने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी को बाहर किया

  • आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया।
  • पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। पंत को यहां कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )द्वारा नहीं चुना जाना एक बड़ी विफलता रही।
  • क्योंकि पंत विकेटकीपर के तौर पर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद रहे हैं। लेकिन उन्हें मौका न देना काफी चौंकाने वाला है।

वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं

  • हालांकि, यह भी सच है कि ऋषभ पंत का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में तो वे बेहतरीन हैं।
  • लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में उन्हें वनडे में मौका न देना सही है।
  • लेकिन इसके बावजूद वे इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की पहली पसंद हैं।
  • हालांकि, वनडे मैच में राहुल को मौका देकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने दिखा दिया कि वे नाम के पीछे नहीं बल्कि काम के पीछे जाएंगे।
  • यानी वे उस संयोजन को तरजीह देंगे जो टीम के लिए सही होगा।

ऋषभ पंत ने अब तक सिर्फ 865 रन बनाए

  • गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत और 106 की स्ट्राइक रेट से कुल 865 रन बनाए हैं।
  • इन मैचों में उन्होंने एक शतक भी लगाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 125 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी के IPL 2025 में खेलने के खिलाफ उतरीं काव्या मारन, BCCI के सामने किया CSK का जमकर विरोध

Gautam Gambhir Sri Lanka vs India rishabh pant