भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। गंभीर को अक्सर देखा जाता है कि वह किसी ना किसी चैनल या क्रिकेट साइट पर बातचीत करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और टीम चयन को लेकर बहस करते हुए देखा जाता है।
इसी बीच उन्होंने भारतीय टीम के स्पिनर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की जगह 2023 के आगामी एकदिवसीय विश्व कप में इन 4 खिलाड़ियों को खिलाए जाने की पैरवी करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरी। तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी करने की कोशिश करेगी। इसी कड़ी में 2 बार विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी और कोमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लाइव मैच के दौरान एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, इरफान पठान, संजय माजरेकर और जतिन सप्रू ने गौतम गंभीर से चहल के एकदिवसीय विश्व कप में टीम का हिस्सा होने को लेकर एक सवाल पूछा। तभी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "मैं कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को चहल की जगह एकदिवसीय विश्व कप खेलते हुए देखना चाहता हूं।"
क्या कहते हैं पांचों गेंदबाजों के आंकड़े
इस साल (2023) भारत में 2011 के बाद दूसरी बार एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। इस विश्व कप को जीतने के लिए भारतीय टीम जोरो-शोरो से अपनी जमकर तैयारियां कर रही है। वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है कि इन 4 में से कौन-कौन से गेंदबाज एकदिवसीय विश्व कप खेलने के लिए प्रबल दावेदार है। चहल ने वनडे करियर में अभी तक तक 71 मुकबलो की 68 पारियो में गेंदबाजी करते हुए 5.26 के शानदार इकॉनोमी रेट से 119 विकेट चटके है।
वहीं सुंदर ने 12 मुकाबलो की 11 पारियों में 4.70 के इकॉनोमी रेट से 14 विकेट लिए है। हालांकि, सुंदर ने अभी तक वनडे क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले है। अक्षर और रवि बिश्नोई ने 47 और 1 मैच खेले है। दोनो ने क्रमश 55 और शून्य विकेट लिए। लेकिन सुंदर और अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर माने जाते है। वहीं रवि बिश्नोई ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 1 ही मुकाबला खेला है। हालांकि, आंकड़ो के लिहाज से बिश्नोई की जगह टीम में बनती हुई नजर नहीं आ रही है।