टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानों के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। वह किसी ना किसी खिलाड़ी को लेकर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं। वहीं, उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर कहा है कि वह तीसरे मैच में शमी की जगह अर्श को खेलते हुए देखना चाहते हैं।
Gautam Gambhir नहीं चाहते हैं शमी को तीसरा मैच खेलते हुए देखना
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में गौतम का मानना है कि कार्यभार संभालने के लिए शमी को आराम दिया जाना चाहिए। गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स करने पर बात करते हुए कहा कि,
"मैं तीसरे वनडे में शमी की जगह अर्शदीप सिंह को देखना चाहूंगा। शमी को ब्रेक दे दीजिए क्योंकि अगर बुमराह फिट नहीं रहे तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें काफी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ेगी। इसके अलावा आप अर्शदीप को वनडे फॉर्मेट में ग्रूम भी कर सकते हैं। भारत अगर अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आप बल्लेबाजों को रेस्ट नहीं दे सकते हैं। उन्हें लगातार खेलना होगा।"
ऐसा रहा है Mohammed Shami का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में मोहम्मद शमी ने 9 ओवरों में 67 रन देते हुए एक विकेट लिया था और दूसरे मैच में वो 7 ओवरों में 43 रन खर्च कर एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसी के साथ बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 67 से जीता था, जबकि दूसरे मैच में टीम की 4 विकेट से जीत हुई। इस जीत के बाद मेजबान टीम ने तीन मैचों की ओडीआई सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।