Gautam Gambhir: एशिया कप 2023 में सोमवार को भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान विराट कोहली ने बहुत अच्छी पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) के खिताब से भी नवाजा गया. हालांकि, कोहली को यह खिताब मिलता देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गुस्सा फूट पड़ा.
Gautam Gambhir ने कुलदीप यादव को बताया असली हकदार
विराट कोहली ने एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 94 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के बाद विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खुश नहीं दिखे. पूर्व खिलाड़ी का मानना था कि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था.
गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को माना मैन ऑफ द मैच का असली हकदार
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बात करते हुए कहा,
"मेरे लिए पोटम (POTM) कुलदीप यादव हैं. मैं उनसे आगे नहीं देख सकता. मुझे पता है कि विराट ने शतक लगाया है. केएल ने शतक लगाया है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने अर्द्धशतक लगाया है. लेकिन एक विकेट पर इस तरह जहां गेंद सीम स्विंग कर रही थी. अगर किसी को 8 ओवर में पांच विकेट मिलते हैं.
खासकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ जो स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं, यह खेल बदलने वाला क्षण है. मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड वे स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलते. लेकिन पाकिस्तान करता है। ऐसी परिस्थितियों में, कुलदीप का विकेट लेना महत्वपूर्ण था."
कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
आपको बता दें कि 356 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 128 रन पर घुटने टेक दिए थे. पाकिस्तान को जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया वो थे कुलदीप यादव. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ कुलदीप की दमदार गेंदों को समझ नहीं पाए. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए.
ये भी पढ़ें : “मैदान पर लड़ेंगे लेकिन…”, जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी के तोहफे का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट