New Update
Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. तब ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक पंड्या को ही कप्तान घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. श्रीलंका दौरे के लिए जब भारतीय टी-20 टीम का ऐलान किया गया तब हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. अजीत अगरकर ने इसके पीछ हार्दिक की फिटनेस को कारण बताया. लेकिन अगरकर ने हार्दिक को फिटनेस की वजह से नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से कप्तानी नहीं दी.
Hardik Pandya को नहीं मिली कप्तानी
- हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)टी-20 प्रारूप में कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार थे. लेकिन उन्हें कप्तानी न मिलना कई क्रिकेट एक्सपर्ट को भी समझ नहीं आया. अगरकर ने इसके पीछे की वजह कप्तानी को बताई.
- उन्होंने माना कि हार्दिक बीच टूर्नामेंट में इंजरी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसलिए उन्होंने हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया.
- लेकिन एक और वजह है, जिसकी वजह से हार्दिक को टी-20 में भारत की कप्तानी नहीं सौंपी गई.
बड़ी वजह आई सामने
- दरअसल हार्दिक ने विश्व कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी. लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. शुरुआती 4 मैच में मुंबई का खाता भी नहीं खुल सका था.
- इसके अलावा मुंबई प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या को अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की कमान देना सही नहीं समझा.
कैसी रही है दोनों की कप्तानी?
- आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने अपनी कप्तानी में चैंपियन भी बनाया था. कई बार उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए भी कप्तानी संभाली है.
- उन्होंने अब तक भारत के लिए 18 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सूर्या ने अब तक 7 मैच में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने भारत को 5 मैच जीताए हैं, जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका