New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. आने वाले समय में भी कई खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. हालांकि एक खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने मौका नहीं दिया. जबकि ये खिलाड़ी भारत के लिए लगातार 1 साल से शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
Gautam Gambhir ने नहीं दिया मौका
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के कोच बनने के बाद स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को दलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी के लिए 4 टीमें बनाई.
- लेकिन कहीं भी रिंकू का नाम नहीं था. इस टूर्नामेंट के लि.ए कुल 61 खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें बड़े खिलाड़ियों के अलावा छोटे खिलाड़ी भी शामिल है. लेकिन रिंकू को इस टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला. उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था.
टी-2- विश्व कप में भी हुए नज़रअंदाज़
- माना जा रहा था कि रिंकू को टी-20 विश्व कप 2024 में मौका दिया जाएगा. लेकिन उन्हें अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने नज़रअंदाज करते हुए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया.
- पूरे टूर्नामेंट में रिंकू को केवल इंतजार करना पड़ा. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया. उनकी जगह मैनेजमेंट की पहली पसंद शिवम दुबे रहे, जिन्हें विश्व कप में 8 मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि वो खासा कमाल नहीं कर सके.
ऐसा रहा है रिंकू का टी-20 आंकड़ा
- आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने 5 गेंद में 5 छक्के मारकर मैच जीताया था. इस पारी के बाद से रिंकू को भारतीय टीम की ओर से डेब्यू का मौका मिला था.
- उन्होंने अब तक खेले गए 23 टी-20 मैच में 59.71 की औसत के साथ 418 रनों को अपने नाम किया था. अब तक वो 2 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं 2 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 55 रन भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब