12 महीनों में 5 बार चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी के साथ गंभीर ने की नाइंसाफी, अपने चहेते को मौका देने के लिए किया इग्नोर

Published - 19 Aug 2025, 09:10 PM | Updated - 19 Aug 2025, 09:15 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है तो उप कप्तानी के लिए शुभमन गिल को चुना गया है।

इससे पहले आखिरी सीरीज में अक्षर पटेल टीम इंडिया के टी20 उप कप्तान थे। हालांकि, एशिया कप 2025 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी के साथ भी नाइंसाफी की है, जिसने अपनी टीम को एक साल के अंदर एक या दो नहीं बल्कि पूरे पांच बार चैंपियन बनाया है। लेकिन, उसी खिलाड़ी को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।

एशिया कप 2025 में फिर किया इग्नोर

एशिया कप 2025 के स्क्वाड का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त (मंगलवार) को दोपहर में किया। उस समय टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे और टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया।

शुरुआत में स्क्वाड मजबूत और संतुलित लग रहा था, लेकिन अंत तक श्रेयस अय्यर का नाम नहीं आने पर पत्रकारों ने एक-एक कर चीफ सेलेक्टर और कप्तान पर सवाल दागने शुरू कर दिए। जब अगरकर से श्रेयस को बाहर करने का मुख्य कारण पूछा गया तो कहा कि वह स्क्वाड में किसकी जगह लेंगे? हालांकि, यह न ही उनकी गलती है और न ही हमारी। उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा। लेकिन, यह भी सच है कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है।

क्या Gautam Gambhir ने गिल के लिए काटा श्रेयस का पत्ता?

श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस बीसीसीआई से और कोच गंभीर (Gautam Gambhir) से काफी सवाल पूछ रहे हैं। फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद श्रेयस अय्यर को क्यों एशिया कप के स्क्वाड में शामिल क्यों नहीं किया गया, जबकि उनके आंकड़े बेहद शानदार और लाजवाब थे।

अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और 50 से ज्यादा की औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने यह रन कप्तानी के दबाव के साथ बनाए थे। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे। जबकि इस बार भी एशिया कप यूएई में ही खेला जा रहा है।

अय्यर ने न सिर्फ आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की बरसात की थी, बल्कि रणजी ट्रॉफी (480), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (345) और विजय हजार ट्रॉफी (325) भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए थे। यह शानदार प्रदर्शन उनका साल 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद आया था।

हालांकि, वहीं, दूसरी तरफ कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक साल से टी20 टीम से बाहर वाले शुभमन गिल को दोबारा बतौर उप कप्तान टी20 टीम में वापसी का मौका आसानी से दे दिया गया। जबकि अय्यर के आकड़े शुभमन गिल के काफी बेहतर और शानदार थे।

रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच Gautam Gambhir की सिफारिश पर अगरकर को देना पड़ा एशिया कप में मौका

एक साल में बने पांच बार बने चैंपियन

Gautam Gambhir

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में खेली गई टेस्ट सीरीज के बीच में ही श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया और अगले महीने जारी किए बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी अय्यर का नाम गायब था। ऐसे में अय्यर ने वापस घरेलू क्रिकेट में वापसी की और पहले मुंबई के लिए बतौर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 जीती, फिर अपनी कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 जिताई।

वहीं, साल 2024 में अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके आईपीएल का तीसरा खिताब जिताया था, जबकि यह अय्यर का आईपीएल में बतौर कप्तान पहली ट्रॉफी थी। अय्यर साल 2024 में ईरानी ट्रॉफी जितने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर ने एक बार फिर ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाया।

अय्यर के लिए साल 2024 उनके क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन साल माना जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने न सिर्फ अपनी घरेलू टीम के लिए रन बनाए बल्कि ट्रॉफियों की लाइनें लगा दीं। मगर इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल तक नहीं किया गया।

गिल-संजू ओपनर, नंबर-3 पर तिलक.... एशिया कप 2025 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।

Tagged:

shubman gill Gautam Gambhir shreyas iyer Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और वनडे, टी20 टीम के उप कप्तान हैं। गिल का चयन एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड में हुआ है।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।