Gautam Gambhir के दोहरे चरित्र की खुली पोल, पहले T20 से इस खिलाड़ी को बाहर कर खुद अपनी करवाई बेइज्जती

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को ड्रॉप कर दिया था।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Gautam Gambhir didn't pick Ravi Bishnoi

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच की भूमिका में हैं। उनके कार्यकाल के शुरुआत से ही भारत विपक्षियों पर हावी नजर आ रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रविवार को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक फैसले को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

दरअसल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप किया, जिसे श्रीलंका दौरे पर टीम से बाहर करने के फैसले को लेकर गंभीर ने खुद नारागजी जताई थी। लेकिन अब जब उन्होंने हैड कोच बनते ही इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की तो लोग उन्हें दोहरे चरित्र वाला कोच बता रहे हैं।

 यह भी पढ़ेंः भारत को नहीं है Jasprit Bumrah की जरूरत, 1 ओवर में 3 विकेट लेने वाला जगह लेने को तैयार

इस खिलाड़ी के साथ Gautam Gambhir ने की नाइंसाफी

Gautam Gambhir with Agarkar

श्रीलंका दौरे पर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी गई। ये वही गौतम गंभीर थे जिन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रवि बिश्नोई को टीम से बाहर करने के फैसले का विरोध किया था। 

बता दें कि बिश्नोई ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों में 9 विकेट चटकाए थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. इसके बाद भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंची, जहां बिश्नोई को एक भी मैच नहीं खिलाया गया था।

इस फैसले से भी फैंस को कर चुके हैं नाराज

Gautam Gambhir appoint Morne Morkel as Bowling head coach

रबि बिश्नोई को टीम से ड्रॉप करने के अलावा गौतभ गंभीर, मोर्ने मोर्कल को बतौर गेंदबाजी कोच नियुक्त करने के फैसले को लेकर फैंस के निशाने पर हैं। गंभीर ने कोच बनने से पहले टीम के हर विभाग के लिए भारतीय कोच की नियुक्ति करने की मांग की थी। लेकिन कोच बनते ही वह इस मामले में भी अपनी ही बात ये पटल गए।

 Ravi Bishnoi के करियर पर एक नजर

Ravi Bishnoi Career

टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने 1 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 1 ही विकेट दर्ज है। जबकि टी20 क्रिकेट में वह 7.29 इकोनॉमी के साथ 48 विकेट चटका चुके हैं। पिछली कुछ सीरीज के बाद इस गेंदबाज को वनडे और टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का महत्त्वपूर्ण स्पिन गेंदबाज माना जाने लगा था। लेकिन वरुण चक्रवर्ती को उनकी जगह टीम में आना उनकी वापसी का इंतजार बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: टी20 सीरीज के बाद ये दिग्गज ऑलराउंडर करेगा संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला

Gautam Gambhir team india ravi bishnoi