ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ गौतम गंभीर ने की नाइंसाफी, 3 मैच में लिए 8 विकेट, फिर भी कर दिया बाहर
By Rubin Ahmad
Published - 11 Aug 2024, 11:11 AM

Table of Contents
टीम इंडिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनते ही नए नए दौर से गुजर रही है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि युवा प्लेयर्स को खुलकर मौके दिए जाएंगे. लेकिन, नए हेड कोच के कार्यकाल में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑटो ड्राइवर के बेटे को अगली टी20 सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
Gautam Gambhir ने इस प्लेयर के साथ की नाइंसाफी
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ियों के मन में एक उम्मीद जगी थी.
- क्योंकि गंभीर ने शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को बाहर करने पर आवाज उठाई थी. वह किसी भी हालात में नहीं चाहेंगे कि भी डिजर्विंग प्लेयर के साथ कोई भेदभाव ना किया जाए.
- लेकिन, श्रीलंका दौरे पर ऐसा देखने को मिला. माना जा रहा था अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाले वाले बिहार के लाल को श्रीलंका के खिलाफ चुना जाएगा.
- लेकिन, चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का पत्ता साफ कर दिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की थी.
बिहार के लाल के साथ हुआ गलत
- बिहार के रहने वाले युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार का सिलेक्शन जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में हुआ. उस दौरे पर शुभमन गिल कप्तान थे और वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की मुख्य भूमिका निभा रहे थे.
- गिल और लक्ष्मण ने मुकेश पर भरोसा दिखाते हुए 3 मैचों की प्लेइंग-11 मे शामिल किया. उन्होंने कप्तान और कोच का भरोसा बरकार रखते हुए मेजबान टीम जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.
- मुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा.
करियर पर लटकी तलवार!
- मुकेश कुमार भविष्य में लगातार टीम इंडिया में खेल पाएंगे. इसके चांस कम दिखाई पड़ते हैं. क्योंकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जसप्रीत बुमराह और सिराज के रहते हुए मुकेश को मौका नहीं देना चाहेंगे.
- जबकि अर्शदीप भी तेजी से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम में अपने पैर पसार चुके हैं. ऐसे में मुकेश के करियर पर तलवार लटकती दिख रही है.
- बता दें कि मुकेश ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 7, 5 और 20 किकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: विराट कोहली नहीं तो उनके जिगरी दोस्त को बर्बाद करने पर उतरे गौतम गंभीर, 48 घंटे में बर्बाद कर दिया करियर