Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) को एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा से ही काफी उत्साहित रहते हैं। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से शुरु होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक साथ आकर करोड़ों फैंस का दिन बना दिया।
इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने एक दूसरे का इंटव्यू लिया जिसकी वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इंटरव्यू के दौरान दोनों खूब मस्ती करते नजर आए। इसी के साथ गंभीर ने कोहली की बेस्ट पारी को लेकर भी अपनी राय दी है।
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली और बाबर आजम...
Gautam Gambhir ने Virat Kohli की इस पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ
एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली द्वारा खेली गई 183 रनों की पारी को गंभीर ने उनके करियर की सबसे बेस्ट पारी बताया। उन्होंने कहा,
"एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बेस्ट पारी थी। मैंने आपको डेब्यू करते हुए देखा है। एशिया कप में 183 रन की पारी मेरी देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी है, क्योंकि विरोधी टीम के पास शानदार गेंदबाज थे। सही आक्रमण था। पाकिस्तान के खिलाफ 300+ रन का पीछा करना... इसलिए आपने एक लंबा सफर तय किया है।"
जब मैदान पर आया था Virat Kohli का तूफान
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) 2012 में 148 गेंदों का सामना करते हुए 183 रनों की पारी खेली थी। एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई ये सबसे बड़ी पारी थी। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौक्के और 1 छक्का निकला था। आज भी इस पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिना जाता है।
IND vs BAN सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट मैच : 19 से 23 सितंबर, सुबह 9:30 बजे, चेन्नई
- दूसरा टेस्ट मैच : 27 से 1 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, कानपुर
- पहला टी-20 मैच : 06 अक्टूबर शाम 7:00 बजे, धर्मशाला
- दूसरा टी20 मैच : 09 अक्टूबर शाम 7:00 बजे दिल्ली
- तीसरा टी20 मैच: 12 अक्टूबर शाम 7:00 बजे हैदराबाद
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा बन चुके हैं इस भारतीय खिलाड़ी के जीवन के विलेन, जब तक टीम में हैं शामिल नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट