भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में बीजेपी पार्टी से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों लगातार कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. संक्रमण के इस बुरे हालात में वो अपने शहर दिल्ली के लोगों की मदद करने के प्रयास में लगे हैं. इस हालात में उनके अलावा क्रिकेट जगत से और भी कई खिलाड़ी सामने आ चुके हैं. हाल ही में विराट कोहली से लेकर शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने मदद करने का ऐलान किया था. लेकिन, इस बीच गंभीर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
मदद करने के लिए सामने आए पूर्व सलामी बल्लेबाज की बढ़ी समस्या
दरअसल आईपीएल 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी भारत में ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए 38 लाख रूपये दान किए थे. तो वहीं ब्रेट ली ने भी 41 लाख रूपये डोनेट किया था. फिलहाल गंभीर की बात करें तो उनका फाउंडेशन अभी भी लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहा है.
हर तरह की मदद के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का फाउंडेशन कोशिश कर रहा है. लेकिन, इसके बावजूद वो मुश्किल में पड़ गए हैं. क्योंकि पूर्व बल्लेबाज दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं. खबरों की माने तो इसके पीछे की वजह दिल्ली के लोगों को दवाई बांटने को लेकर है. जिसके बारे में कुछ दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को बताया था.
दवाई को लेकर किए गए ट्वीट के बाद मुश्किल में फंसे मौजूदा सांसद
दरअसल बीते महीने 25 अप्रैल को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जिसके जरिए उन्होंने अपने फाउंडेशन की ओर से Fabiflu की दवाएं फ्री में बांटने का ऐलान किया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि,
'हम सभी अभी एक दूसरे के साथ खड़े हैं. मैं दिल्ली के लोगों को Fabiflu की दवा उपलब्ध करा रहा हूं, जिसे आप GGF ऑफिस (22, पुसा रोड) जाकर 10 से 4 बजे के बीच ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार और डॉक्टर की पर्ची दिखानी होगी. इसके अलावा हम ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करा रहे हैं.'
दिल्ली पुलिस की रडार पर आए पूर्व क्रिकेटर
हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह घोषणा कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए किया था. लेकिन, इसी के कारण अब वो एक मुश्किल हालात में फंस गए हैं. इस ट्वीट को लेकर अब दिल्ली पुलिस (Delhi police) उनसे सवाल जवाब कर रही है. खबरों की माने तो दिल्ली उनके यह जानना चाहती है कि, उन्हें Fabiflu की दवाईयां कहां से मिल रही हैं.
पुलिस ही नहीं बल्कि कुछ नेता भी गंभीर के दवा बांटने को लेकर कई तरह के सवाल जवाब कर रहे हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी से पवन खेरा और आप के दुर्गेश पाठक का नाम शामिल है जो लगातार पूर्व क्रिकेटर की खिलाफत कर रहे हैं.
We all have to stand by each other to survive. Will provide ‘Fabiflu’ to as many as we can in Delhi from GGF office (22, Pusa Road) between 10-4 from tmrw for FREE. Kindly bring Aadhar & prescription. Arranging for more O2 cylinders as well. #InThisTogether
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 25, 2021