गौतम गंभीर ने तय किया भारत के एशिया कप का बल्लेबाजी क्रम, ओपनिंग से लेकर नंबर-6 तक इन छह खिलाड़ियों को जिम्मेदारी
Published - 26 Aug 2025, 03:39 PM | Updated - 26 Aug 2025, 04:02 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त को 15 सदस्यीय टीम को घोषित कर दिया था। बोर्ड ने इस बार एशिया का चैंपियन बनने के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, टीम का नेतृत्व एशिया कप (Asia Cup 2025) मे दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान बनाकर टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए खिलाड़ियों का बल्लाबाजी क्रम अभी से तय कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि टीम प्रबंधन ओपनिंग के लेकर नंबर 6 तक किन छह खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
टॉप ऑर्डर के लिए ये खिलाड़ी होंगे पहली पसंद!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्व होने वाला है, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) को दिलचस्प बनाने के लिए दो अतिरिक्त टीमों को स्क्वाड में जोड़ा है। इसके चलते अब टीमों को सुपर चार पर पहुंचने के लिए दो नहीं बल्कि, तीन मुकाबले खेले होंगे।
इसी के चलते कोच गंभीर पहले से ही रणनीति को पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं, और मैच से पहले ही बल्लेबाजी क्रम को सेट कर सकते हैं। सबसे पहले टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर नजर डालें तो ये उप कप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा हो सकते हैं। जहां, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं, तो नंबर तीन पर टीम प्रबंधन तिलक वर्मा को मौका दे सकता है।
तिलक ने भारत के लिए नंबर तीन पोजीशन पर अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.27 की बेमिसाल औसत, और 169.73 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। इस दौरान तिलक ने नंबर तीन पर दो शतक और दो अर्धशतक भी ठोके हैं। वहीं, गिल अपने टी20 आंकड़ों में बेहतर प्रदर्शन करके बदलाव करना चाहेंगे। उनके अभी तक टी20आई के आंकड़े संतोषजनक नहीं रहे हैं।
सूर्या-अक्षर-संजू संभालेंगे मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भारतीय टीम के लिए किसी जंग से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि लीग चरण मैचों में उनका सामना संयुक्त अरब अमीरात, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, और ओमान के साथ होगा।
यूएई ने हाल ही में बांग्लादेश जैसी बड़ी टीम को टी20आई में हराया है, तो पाकिस्तान को भी भारतीय टीम हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी, और बची ओमान से भी टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है। इसके चलते टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्या, अक्षर पटेल और संजू सैमसन पर अधिक निर्भर हो सकते हैं।
अगर भारत को टॉप ऑर्डर फ्लॉप होता तो फिर निचले क्रम पर अधिक दबाव आ सकता है, ऐसे में टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को नंबर-4,5,6 पर मौका दे सकती है, जो लंबे हिट्स के साथ-साथ संभलकर बल्लेबाजी करने में भी निपुण होंगे।
BCCI का बड़ा फैसला, Asia Cup 2025 के लिए 15 नहीं जाएंगे ये कुल 20 खिलाड़ी, सभी का समान हुआ पैक
Asia Cup 2025 से पहले खिलाड़ियों के आंकड़े
सबसे पहले बात कप्तान सूर्यकुमार यादव की करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए टी20 में नंबर चार स्थान पर 46 मैच खेले हैं, जिसपर उन्होंने 42.34 की शानदार औसत के साथ 1609 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 168 से ज्यादा का रहा है, जबकि इस नंबर पर वह तीन शतक और 13 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। सूर्या के अलावा नंबर पांच पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
अक्षर ने भारत के लिए अभी तक टी20 में नंबर पांच पर सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। अक्षर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अधिकांश समय नंबर पांच पर बल्लेबाजी की थी, इसके बाद उम्मीद है कि गंभीर उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2025) मे भी नंबर पांच पर आजमा सकते हैं।
वहीं, नंबर छह पर या तो टीम प्रबंधन संजू सैमसन को मौका दे सकता है, या फिर जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। जितेश ने कई मौकों पर आईपीएल में नंबर छह पर बल्लेबाजी की थी और तगड़े स्ट्राइक रेट के साथ मैच को फिनिश करने की भूमिका निभाई थी।
वहीं, संजू ने भारत के लिए नंबर 6 पर सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमे उन्होंने 12 रन बनाए थे, जबकि जितेश इस नंबर पर भारत के लिए 4 पारियों में 64 रन बना चुके हैं। हालांकि, गंभीर के पास नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या के रूप में एक और विकल्प मौजूद है। पंड्या ने भारत के लिए नंबर छह पर 25 पारियों में 513 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक फिफ्टी भी जड़ी है।
- टॉप ऑर्डर- शुभमन गिल- अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा
- मिडिल ऑर्डर- सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन/जितेश शर्मा/ हार्दिक पंड्या
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/ जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
बड़ी खबर: एशिया कप शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, बोर्ड ने 5 साल के लिए किया बैन
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर