रोहित के चहेतों का गौतम ने काटा पत्ता, टी20 टीम से किया हमेशा के लिए बाहर

Published - 12 Aug 2025, 04:11 PM | Updated - 12 Aug 2025, 04:24 PM

Gautam Gambhir Cut Off Rohit Sharma Favourites Dropped Him From T20 Team Forever 1

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप की तैयारियों में बिजी है। सेलेक्टर्स जल्द ही इवेंट के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। साल 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2025 अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव इस खिताब को जीतने की दावेदारी पेश कर रहे हैं। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। टीम इंडिया 10 सिंतबर को यूएई के साथ पहला मैच खेलेगी।

लेकिन अब टी-20 फॉर्मेंट को लेकर बड़ा दावा पेश किया जा सकता है। टीम को टी-20 विश्वकप जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दो प्रमुख खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स टीम से बाहर कर सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लंबे समय से टी-20 का हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब सेलेक्टर्स ने इन्हें टी-20 से बाहर करने का निर्णय किया है। गौतम गंभीर भी इन दोनों युवा बल्लेबाजों को टीम में स्थान देने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं।

शमी-केएल का आखिरी मौका, तो खूंखार तेज गेंदबाज की वापसी....एशिया कप 2025 के लिए टीम हुई फाइनल

टीम इंडिया से बाहर होंगे Rohit Sharma को चहेते खिलाड़ी

भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप 2025 खेलना है। लेकिन भारतीय टीम की अनाउंसमेंट से पहले ही रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टी-20 फॉर्मेंट में जगह नहीं बन रही है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट दावा किया गया है कि भारतीय सेलेक्टर्स के टी-20 प्लान में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है।

यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा हैं, लेकिन टी-20 में उन्हें साल 2024 में आखिरी बार मौका मिला था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार मौके दिए, लेकिन अब वो टीम से बाहर हैं। वहीं, दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी की वजह से टीम से दूर हैं। लेकिन उनका पत्ता भी टी-20 से कट सकता है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर दोनों खिलाड़ियों को टी-20 में मौका देने के पक्ष में नहीं हैं।

अगले साल टी-20 विश्वकप, Rohit Sharma के फेवरेट नहीं होंगे टीम का हिस्सा?

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के स्थान पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा काफी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन ने उठाई हुई है। ऐसे में ऋषभ पंत की वापसी मुश्किल दिख रही है। अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दोनों खिलाड़ी अगर टी-20 टीम से बाहर होते हैं, तो उन्हें विश्वकप में भी मौका मिलना मुश्किल है।

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का टी-20 में प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल के टी-20 में प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था। अब तक वो टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 मैचों में 723 रन बना चुके हैं। इसमें एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

ऋषभ पंत के टी-20 करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था। वो अब तक टीम इंडिया के लिए 76 टी-20 मैचों में 1209 रन बना चुके हैं। इसमें सिर्फ तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं। अब खिलाड़ियों को टी-20 से बाहर करने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma (कप्तान), विराट, शुभमन (उपकप्तान), जसप्रीत…. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci yashasvi jaiswal rishabh pant T20 World Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

गौतम गंभीर को कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जहां पर टीम इंडिया को 13 में जीत मिली है।

भारतीय टीम ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज इंग्लैंड के साथ खेली थी, जहां पर टीम इंडिया को 4-1 से जीत मिली थी।