गौतम गंभीर भी नहीं बचा पाए अपने सबसे करीबी दोस्त की कुर्सी, धरी की धरी रह गई हेड कोच की दादागिरी
Published - 17 Apr 2025, 11:46 AM

Table of Contents
भारतीय टीम को अपने कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीताने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को धाकड़ खिलाड़ी के साथ ही शानदार कोच के तौर पर भी देखा जाने लगा है। इसके बाद भी दिग्गज अपने करीबी पर बीसीसीआई एक्शन होने से नहीं बचा पाए हैं। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के करीबी दोस्त को अचानक से कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। ये मामला सुर्खियों में है, लेकिन कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर इस मामले में कुछ भी नहीं कर सके हैं। कौन है ये दिग्गज, जिसपर बीसीसीआई ने लिया एक्शन और गंभीर बने रहे मूक दर्शक...
इस दिग्गज पर एक्शन को नहीं रोक सके Gautam Gambhir
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने नाम की तरह ही फील्ड पर गंभीर दिखाई देते हैं। पिछले दिनों टीम के कई फैसलों को देखकर मालूम होता है कि गंभीर की बातों को रोहित शर्मा के बराबर का दर्जा मिलता है। लेकिन फिर वो अभिषेक नायर (Abhishek Nair) को बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने से नहीं रोक सके हैं। अभिषेक नायर को 24 जुलाई 2024 को टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाया गया था। लेकिन एक बार के अंदर ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नायर ने सालों किया है Gautam Gambhir के साथ काम
अभिषेक नायर ने सिर्फ तीन मैचों में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन वो सालों तक गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। गौतम गंभीर जब लखनऊ सुपर जांयट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेटॉर थे। तब वो कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। इसके बाद जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया, तो उनकी सिफारिश पर ही नायर को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था। लेकिन अब भारतीय टीम के साथ एक साल का समय होने से पहले ही उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है।
Gautam Gambhir भी नहीं बदल पाएंगे BCCI का फैसला
अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी परफॉर्मेंस और इसी दौरान ड्रेसिंग रुम से बातें लीक होने के मामले में बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। यहां बताना जरुरी है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम से खबर बाहर आई थी कि रोहित की जगह बुमराह के कप्तान बनने से सभी खिलाड़ी एकमत नहीं है। इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ ही बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर को भी टीम से बाहर किया है।
ये भी पढे़ं- मैच से 48 घंटे पहले RCB ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, IPL 2025 के बीच ठोका केस, चौंकाने वाला है मामला
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर