अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद गंभीर की हो सकती टेस्ट कोच पद से छुट्टी, 64 शतक जड़ने वाला दिग्गज बन सकता नया HEAD COACH
Published - 25 Nov 2025, 10:36 AM | Updated - 25 Nov 2025, 10:37 AM
Table of Contents
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी के दूसरे टेस्ट में भारत की हार लगभग पक्की मानी जा रही है। कोलकाता टेस्ट में 30 रन की शर्मनाक हार के बाद उम्मीद थी कि गुवाहाटी में भारतीय टीम धमाकेदार वापसी करेगी, लेकिन पहली पारी में जहां साउथ अफ्रीका ने 489 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए तो भारतीय पारी केवल 201 रन पर ढह गई।
टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद कोच गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और माना जा रहा है कि गंभीर (Gautam Gambhir) की टेस्ट कोच के पद से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह 64 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।
कोच Gautam Gambhir पर मंडाराया खतरा
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पद पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जब से कोच गंभीर को भारतीय टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है, तब से भारतीय सरजमीं पर भारत को हार का सामना करना पड़ रहा है।
गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में ही पहली बार भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 0-2 से हार की स्थिति बनती नजर आ रही है। गुवाहाटी टेस्ट भारत के हाथों से कोसो दूर निकलता जा रहा है, ऐसे में भारत दूसरा टेस्ट ड्रॉ करवाने के इरादे से खेल सकता है, ताकि उन्हें सीरीज में 0-2 की हार का सामना न करना पड़े।
ये खिलाड़ी बन सकता है हेड कोच
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम लगातार टेस्ट मैच में हार का सामना कर रही है। भारत को साउथ अफ्रीका से 15 साल बाद घर में हार का सामना करना पड़ा और 25 साल बाद सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को नया हेड कोच बनाया जा सकता है।
लक्ष्मण को ये नई जिम्मेदारी टेस्ट में सौंपी जा सकती है, जहां पर भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं। जबकि गंभीर (Gautam Gambhir) के पास केवल 58 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है।
क्यों लक्ष्मण ही बन सकते हैं हेड कोच?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में भारतीय टेस्ट टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने घरेलू सरजमीं पर खेले अंतिम छह मैचों में 4 गंवाए हैं और केवल 2 में उन्हें जीत मिली है। इसके बाद से ही प्रशंसक गंभीर को हटाकर लक्ष्मण को हेड कोच बनाने की मांग कर रहे हैं। लक्ष्मण फिलहाल BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अध्यक्ष हैं और उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई है।
अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (2024) में लक्ष्मण को अंतरिम हेड कोच बनाया गया था, जबकि इससे पहले जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी लक्ष्मण ही हेड कोच बनाए गए थे। यानी गंभीर (Gautam Gambhir) की अनुपस्थिति में लक्ष्मण ही हेड कोच बनाए जाते हैं और यही कारण है कि उनको पूर्ण रूप से हेड को बनाने की मांग तेजी से उठ रही है।
64 शतक जड़ चुके हैं लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने साल 1996 में टेस्ट पदार्पण किया था और 2012 में अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस दौरान उन्होंने 134 टेस्ट की 225 पारियों में 45.47 की जबरदस्त औसत के साथ 8781 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 56 अर्धशतक देखने को मिले थे।
लेकिन प्रथम श्रेणी मैचों में लक्ष्मण ने 51.64 की दमदार औसत से 19730 रन बनाए हैं, जिसमें 55 शतक और 98 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, लिस्ट ए के 173 मैचों में वह 9 शतक जड़ चुके हैं। इस तरह प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में लक्ष्मण कुल 63 शतक ठोक चुके हैं।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर