कोरोना संकट के बीच गौतम गंभीर के फाउंडेशन का बड़ा ऐलान, इस तरह लोगों की करेगी मदद

author-image
Shilpi Sharma
New Update
गौतम गंभीर ने प्ले ऑफ में इन 4 टीमों का किया चयन, लिस्ट में केएल राहुल की भी टीम को मिला मौका

कोरोना महामारी के चलते पूरे देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, हर दिन हजारों जिंदगी आस की उम्मीदों पर दम तोड़ रही हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फाउंडेशन ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए एक घोषणा की है. इस संकट भरे हालात में उन्होंने लोगों की मदद के लिए ऐलान किया है.

कोरोना कहर के बीच गंभीर का बड़ा ऐलान

Gautam Gambhir

दरअसल पूर्व क्रिकेटर की फाउंडेशन अब दिल्ली में बिगड़े हालातों के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों को एंटी वायरल दवा ‘फैबीफ्लू’ और ऑक्सीजन सिलेंडर बांटेगी. राजधानी में कोरोना से हालात पूरी तरह से खराब हो चुके है. जिसे ध्यान में रखते हुए गंभीर के निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में भी कोविड-19 मरीजों को दवाई और सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा था.

यदि किसी जरूरतमंद शख्स को ऐसी किसी भी दवाई की जरूरत पड़ती है, तो आपको पूसा रोड और जागृति एन्क्लेव में स्थित गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दफ्तर से दवाई और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए डॉक्टर को पर्चा और आधार कार्ड दिखाना होगा. शनिवार को राजधानी दिल्ली से कुल 24,000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए थे. इनमें से 357 लोगों ने दम तोड़ दिया था.

जरूरतमंद लोगों की मदद करने को तैयार गंभीर का फाउंडेशन

publive-image

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यालय के हवाले से मदद को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि, ‘‘दिल्ली मेरा घर है और मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करता रहूंगा. बिस्तरों, ऑक्सीजन और दवाइयों के कई रिक्वेस्ट आ रही है, जितनी हम मदद कर सकते हैं उतनी हम कर रहे हैं. ये वास्तव में मुश्किल समय है और इस निराशा में हर मदद उम्मीद की किरण लेकर आती है.”

जारी किए गए बयान की माने तो, हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फाउंडेशन को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ओर से एक करोड़ रुपये का चंदा भी दिया गया है. इसके साथ ही गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, “बीते 6 महीने में विज्ञापन पर केजरीवाल ने 600 करोड़ रुपये खर्च करने किए हैं. जबकि 6 साल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर पर्याप्त खर्च नहीं करने किया गया है”.

कोरोना के बीच आईपीएल 2021 जारी

publive-image

बता दें कि इन दिनों भारत में कोरोना की इस खतरनाक महामारी के बीच आईपीएल 2021 का आयोजन किया गया है. 14वें सीजन की शुरूआत के साथ अब तक टूर्नामेंट के कुल 20 मुकाबले हो चुके हैं. लेकिन, कई विदेशी प्लेयर वापस अपने देश भी लौट चुके हैं. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने भी आईपीएल के बाकी मुकाबलों में नहीं खेलने का फैसला किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर