"उसके पास मत जाना...", भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच विराट कोहली पर गौतम गंभीर का विवादित बयान, फैंस को दी सलाह
Published - 11 Oct 2023, 12:44 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir- Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं. वह अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्सर वह ऐसे बयान दे देते हैं जिससे चर्चा छिड़ जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. उन्होंने ये बयान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
Gautam Gambhir ने Virat Kohli को लेकर दिया बयान
दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने मैच के टिकट के दाम को लेकर चर्चा की. गंभीर ने कहा कि टिकट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli ) के पास न जाएं. उन्हें परेशान मत करो. उनका कहना है कि जिनके नाम पर स्टैंड है उनके पास भी टिकट हो ऐसा नहीं होता .
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा- जरूरी नहीं कि जिसके नाम पर स्टैंड हो उसके पास सभी टिकट भी हों. मेरे नाम पर स्टैंड का कोई टिकट नहीं है. इसी तरह विराट कोहली (Virat Kohli ) के पास भी कोई टिकट नहीं है. इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले ही साफ कर दिया था कि कोई भी फैन उनके पास टिकट खरीदने के लिए न जाए.
गौतम गंभीर और विराट कोहली के स्टैंड मौजूद
मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज (बुधवार 11 अक्टूबर) वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच खेल रही है. यह मैच दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जा रहा है. अरुण जटेली स्टेडियम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)और विराट कोहली (Virat Kohli ) दोनों के नाम पर स्टैंड हैं. अगर वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की बात करें तो कुछ दिन पहले ही कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर साफ कर दिया था कि उनके पास वर्ल्ड कप का कोई टिकट नहीं है. इसलिए कोई भी उन्हें मैसेज न करे.
विराट ने चार साल पहले भी ऐसा ही किया
विराट की इस स्टोरी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने लिखा- और मुझे भी इसमें कुछ जोड़ना है. यदि आपके संदेश का उत्तर नहीं दिया गया तो कृपया मेरी सहायता का अनुरोध न करें. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अपने दोस्तों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने से साफ तौर पर मना किया है. 2019 वर्ल्ड कप से पहले भी विराट ने कुछ ऐसा ही किया था. फिर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए कहा था .
Tagged:
IND vs AFG india-vs-afghanistan Gautam Gambhir Virat Kohli