ना कपिल देव, ना एमएस धोनी, बल्कि इस दिग्गज को गौतम गंभीर मानते हैं वर्ल्ड कप जीत का असली हीरो

Published - 17 Jun 2023, 12:10 PM

ना कपिल देव, ना एमएस धोनी, बल्कि इस दिग्गज को Gautam Gambhir मानते हैं वर्ल्ड कप जीत का असली हीरो

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने गौतम गंभीर ने साल 1983 विश्व कप और साल 2011 विश्व कप को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने हाल ही में 1983 और साल 2011 विश्व कप जीतने का श्रेय कपिल देव और एमएस धोनी के अलावा किसी और खिलाड़ी को दिया है. उनका ये बयान सोशल मीडिया के गलियारों में चर्चा कै विषय बना हुआ है.

इस खिलाड़ी को देते हैं श्रेय

1983 world cup
दरअसल गौतम गंभीर का मानना है कि साल 1983 में विश्व कप का खिताब जीताने में कपिल देव का हाथ नहीं बल्कि मोहिंदर अमरनाथ का अहम योगदान है. क्योंकि उन्होंने 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल में अहम योगदान निभाया था और उन्हें मैन ऑफ दे मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था. इसके अलावा उन्हेंने फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था. अपनी बात-चीत के काऱण उन्होंने ईशारों ईशारों मे एमएस धोनी पर भी तंज कस दिया.

मोहिंदर अमरनाथ ने किया था कमाल का प्रदर्शन

1983
मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से 46 रन जबकि गेंदबाज़ी में 2 विकेट को अपने नाम किया था जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नावाज़ा गया था. इसके अलावा 1983 विश्व कप फाइनल में उन्होंने अपने बल्ले से 26 रन बनाए थे और तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था और फाइनल मुकाबले में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

गौतम गंभीर भी निभा चुके हैं अहम योगदान

Gautam Gambhir (1)
गौरतलब है कि साल 2011 में हुए विश्व कप में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 97 रनों का नाबाद पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने विश्व कप की ट्रॉफी का ताज अपने सर पर पहना था. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों

Tagged:

Gautam Gambhir