अपने ही लाडले का करियर खत्म करने पर तुले हैं Gautam Gambhir , BGT और टी20 सीरीज से बाहर कर सुना दिया फैसला
Published - 26 Oct 2024, 07:40 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का सेना देशों का पहला दौरा अगले महीने शुरू होगा। सबसे पहले टीम अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ T20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद बहुप्रतीक्षित ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा। BCCI ने इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन एक स्टार खिलाड़ी को दोनों ही स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है, वह कोच गंभीर के बेहद करीबी हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए पहले जानते हैं।
Gautam Gambhir के चहेते को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
दरअसल, श्रेयस अय्यर को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टीम में नजरअंदाज किया गया है। वह भी जब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के बेहद करीबी हैं। आपको बता दें कि अय्यर आईपीएल 2024 में केकेआर के कप्तान थे। गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने से पहले केकेआर के मेंटर थे। फिर दोनों ने मिलकर केकेआर को ट्रॉफी दिलाने का काम किया। ऐसे में दोनों के बीच केकेआर के लिए प्यार जगजाहिर है।
श्रेयस अय्यर को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया था। लेकिन वह उस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। अब जब टीम इंडिया की टीम का ऐलान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ। तो उसमें अय्यर का नाम नहीं था।
वो भी तब जब उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 142 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बावजूद उन्हें अभी नजरअंदाज किया गया है। अय्यर को मौका न मिलते देख यह साफ हो गया है कि उन्हें वापसी के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया
बता दें कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से श्रेयस अय्यर को अचानक टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। उनके बाहर होने की वजह खराब प्रदर्शन था। उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने इस सलाह को नहीं माना और अपनी आईपीएल टीम केकेआर के कार्यक्रम में शामिल हो गए।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अय्यर अपनी पीठ दर्द के कारण इलाज के लिए कोलकाता गए थे। लेकिन बीसीसीआई इस बात से नाराज हो गई और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया। लेकिन उसके बाद अय्यर ने सभी टूर्नामेंट में अच्छा खेला। लेकिन वे वापसी नहीं कर पाए।