VIDEO: KKR को हारता देख गौतम गंभीर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, आक्रामक सेलिब्रेशन हो गया वायरल

Published - 08 May 2022, 06:28 AM

IPL

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल के 53वें मुकाबले में काफी एग्रेसिव तरीके से जश्न मनाते हुए नजर आए. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को 75 रनों के बड़े मार्जन से जीत लिया. जिसके बाद टीम के मेंटोर मेंटोर गौतम गंभीर काफी जोश में नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Gautam Gambhir ने केकेआर की हार पर ऐसे मनाया जश्न

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस मैच की एक-एक गेंद पर करीब से नजर बनाए हुए थे. जैसे जैसे कोलकाता के बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. वैसे वैसे गौतम गंभीर जोशीले अंदाज में टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे थे. कोलकाता की पारी के दौरान जब आंद्रे रसेल का विकेट गिरा तो गौतम गंभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह जोर-जोर से टेबल पीटते हुए नजर आए.

वैसे कोलकाता की टीम से गौतम गंभीर का पुराना नाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम केकेआर की टीम को साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जिताया था. लेकिन, इस सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर के रूप में काम कर रहे हैं. वैसे उनके अंडर में लखनऊ की टीम अच्छा प्रर्दशन कर रही है.

अंक तालिका में नंबर-1 बनीं लखनऊ की टीम

KL Rahul Latest Statement
IPL 2022, LSG

आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा.

जिससे जबाव में कोलकाता 101 रन पर ही सिमट गई और लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को 75 रनों से जीत लिया. इस हार के बाद कोलकाता की टीम लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. जबकि इस जीत के साथ ही लखनऊ अंक तालिका में नंबर-1 की पोजीशन पहुंच गई है.

Tagged:

IPL 2022 KKR vs LSG 2022 Goutam Gambhir Gautam Gambhir latest Video Gautam Gambhir Latest News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.