LSG की जीत के बाद गौतम गंभीर ने मनाया ऐसा जश्न, जिसका वीडियो हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
Published - 19 May 2022, 09:48 AM

लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी टीम के सभी मैचों पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं. गौतम गंभीर आईपीएल की नई टीम लखनऊ को आईपीएल का टाइटल जीतते हुए देखना चाहते हैं. बता दें कि, आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर की टीम को 2 रनों से हरा दिया. जिसके बाद लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Gautam Gambhir ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 18, 2022
आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में बड़ी बड़ी चैंपियन टीमें बाहर हो गईं. लेकिन, लखनऊ का शानदार खेल जारी है. इस टीम केकेआर को 2 हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. वह गुजरात के बाद प्लेऑफ मे पहुंचनी वाली दूसरी टीम बन गई है.
केकेआर के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खुश नजर आए. उन्होंने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने इस दौरान काफी जोश में साथी खिलाड़ियों को गले लगाते हुए भी नजर आए. वैसे भी गौतम गंभीर को आक्रामक सेलिब्रेशन मनाने के लिए जाना जाता है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं. आपने इससे पहले गौतम गंभीर का जश्न मनाने का ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा.
प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ की टीम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Marcus-Stoinis-1024x683.jpg)
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. लखनऊ से पहले गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में काफी पहले अपनी जगह पक्की कर चुकी है. उधर, लखनऊ से शिकस्त खाने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की.
क्विटन डी कॉक और केएल राहुल के बीच नॉट आउट रहते हुए 210 रनों की साझेदारी हुई. इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रनों की बेजोड़ पारी खेली. कॉक के टी20 करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी है. वहीं केएल राहुल ने भी नाबाद 68 रनों की पारी खेली.
Tagged:
Gautam Gambhir Gautam Gambhir Latest Statement Gautam Gambhir Latest News Gautam Gambhir latest Videoऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर