New Update
Virat Kohli: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेडकोच बनते ही भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल मच चुकी है। अपने सख्त रवैया को लेकर जाने जाने वाले गंभीर टीम इंडिया में क्या कुछ नया लेकर आएंगे और पुराने में बदलाव करेंगे। इसको लेकर चर्चा गरम है, खास तौर से सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों की नजरें इस बात पर टिकी है कि आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर 1 ही ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे तो हालात कैसे होंगे। क्योंकि इन दोनों के रिश्तों की तल्खी किसी से छुपी नहीं रही है।
Virat Kohli के लिए चेतावनी
- टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे और टेस्ट में ही फोकस रखना चाहेंगे, संभावना है कि विराट वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में अपना योगदान देना चाहते हैं।
- लेकिन गौतम गंभीर के रहते हुए ये मुश्किल हो सकता है। हेडकोच बनने से पहले पूर्व ओपनर ने बीसीसीआई के आगे 5 शर्तें रखी थी।
- जिसमें टीम इंडिया पर पूरी नियंत्रण की बात थी, इसके तहत सीनियर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक देखा जाएगा अगर वो नाकाम होते हैं तो दूसरे खिलाड़ियों का रुख किया जाएगा।
- अगर ऐसा होता है और विराट (Virat Kohli) का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में साधारण रहता है तो गंभीर बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को देंगे मौका!
- विराट कोहली (Virat Kohli) की विदाई के बाद उनका बैकअप प्लान भी तैयार करने की जरूरत होगी। ऐसे में गौतम गंभीर के पास श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रजत पाटीदार के रूप में विकल्प मौजूद है।
- इस लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) है। जिन्हें वनडे में नंबर-3 खेलने का अनुभव तो है ही। साथ ही गंभीर के चहेते भी माने जाते हैं, संभावना है कि कोहली के बाद अय्यर को ही नंबर-3 की गद्दी दे दी जाए।
- इस पोजीशन पर श्रेयस ने 12 वनडे पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 57 की शानदार औसत के साथ 694 रन बनाए हैं। जिसमें 7 फिफ्टी और 1 शतक भी शामिल है।
- इन आंकड़ों से जाहिर है कि श्रेयस विराट का विकल्प हो सकते हैं।
गंभीर-विराट के रिश्तों पर होगी नजर
- गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिश्तों में पिछले आईपीएल में सुधार आया है, जहां दोनों ने एक दूसरे को गले से लगाया था।
- फिर अगले मैच से पहले लंबी बातचीत करते हुए नजर भी आए थे। लेकिन एक धागा टूटने के बाद जुड़ता है तो गांठ जरूर पड़ जाती है।
- अब सवाल ये है कि क्या दोनों दिग्गज इस गांठ को कितनी तवज्जो देते हैं।
- यहां से भारतीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश करने वाली है, देखना दिलचस्प होगा कि ये आगे की ओर ले जाता है या पीछे।
यह भी पढ़ें - लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल