अगरकर के साथ गौतम गंभीर करेंगे श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वॉड का चयन! इन 3 खिलाड़ियों के नाम पर लटकी तलवार 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir, Team India, Sri Lanka Cricket, Ajit Agarkar

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो चुका है। ऐसे में BCCI जल्द ही नए हेड कोच की घोषणा करने की तैयारी में है। फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। नए हेड कोच का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होने जा रहा है। जिसका जिम्मा गौतम गंभीर को देना तय है।

इसका एक और सबूत हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखकर मिल चुका है। जिसके बाद ये भी संभावनाएं तेज हो गई हैं कि श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वॉड का चयन अजीत अगरकर के साथ मिलकर गौतम गंभी भी करेंगे। ऐसे में 3 खिलाड़ियों के नाम पर तलवार लटक चुकी है। क्या है इससे जुड़ा पूरा अपडेट आइये जानते हैं।

Gautam Gambhir का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए उसे बाकी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना पड़ता है।
  • इसका मतलब है कि टीम इंडिया का कोच रहते हुए किसी दूसरी टीम या फ्रेंचाइजी के साथ किसी तरह का अनुबंध नहीं होना चाहिए।
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 2024 आईपीएल में केकेआर के मेंटर बने और उनके मार्गदर्शन में टीम ने ट्रॉफी भी जीती।
  • वह इस पद से मुक्त होने जा रहे हैं और इसके लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर उनका विदाई वीडियो भी शूट की गई है।

KKR से हुई गंभीर की विदाई अब टीम इंडिया की संभालेंगे कुर्सी

  • दरअसल रेव स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो पोस्ट किया गया है।
  • इस वीडियो में पता चला है कि वे कोलकाता गए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वे फ्रेंचाइजी को विदाई देने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन गए थे।
  • फ्रेंचाइजी ने भी गौतम को विदाई दी और इसका वीडियो शूट किया। इससे जुड़े वीडियो ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि वो अब टीम इंडिया के हेड कोच बनने जा रहे हैं।
  • कोलकाता एयरपोर्ट पर भी उन्हें स्पॉट किया गया। इसके बाद वे फिर मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे, जहां बीसीसीआई का मुख्यालय है।
  • इन सब बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि हेड कोच के तौर पर गंभीर का नाम पक्का हो गया है। साथ ही बीसीसीआई 1 या 2 दिन में उनके नाम का ऐलान कर देगा।
  • ऐसा होते ही गंभीर सबसे पहले श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम से जुड़े फैसले लेंगे।

गौतम गंभीर चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ लंका दौरे के लिए चुन सकते हैं स्क्वॉड

  • टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पहला काम श्रीलंका दौरा होगा।
  • आपको बता दें कि टीम इंडिया जुलाई के आखिर में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।
  • यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें तीन टी-20 और तीन वनडे मैच होंगे। इस दौरे के लिए चयनकर्ता अगले सप्ताह टीम चुनने के लिए बैठक करेंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे सीरीज के लिए विराट, रोहित और बुमराह को आराम दिया जाएगा।
  • इसलिए कप्तानी किसे मिलेगी, इस पर भी चयनकर्ता बैठक में फैसला लेंगे।
  • ऐसी भी संभावना है कि कोच बनने के बाद गंभीर चयनकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में कप्तानी से लेकर टीम चयन तक के सभी फैसलों में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 7 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 34 साल का ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

Gautam Gambhir team india Ajit Agarkar SL vs IND