गौतम गंभीर के आते ही 160 KMPH की रफ्तार वाले की अचानक खुली किस्मत, इस सीरीज पर दिया मौका

Published - 11 Jul 2024, 11:18 AM

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। जुलाई के अंत में भारतीय खिलाड़ी इसके लिए रवाना होंगे। इसी के साथ गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। खबर है कि वह (Gautam Gambhir) टीम को लेकर भारतीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि 160 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार गेंदबाजी करने वाले एक गेंदबाज को श्रीलंका दौरे के लिए चुना जा सकता है।

Gautam Gambhir दे सकते हैं इस गेंदबाज को मौका

  • जिम्बाब्वे दौरे के खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। कहा जा रहा है कि 28 जुलाई से भारत के इस टूर की शुरुआत होगी। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
  • वहीं, इस समय भारतीय फैंस की नजर टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम पर टिकी हुई है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा के बाद भारत की ए टीम कैसी होगी, यह देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
  • दरअसल, जिम्बाब्वे दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने युवा टीम का चयन किया है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। लेकिन श्रीलंका दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी।

160 की रफ्तार करता है गेंदबाजी

  • सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे सीनियर प्लेयर्स को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
  • इसके बाद फैंस के दिलों में कुछ सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि टीम का कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह कौन लेगा? इस बीच टी20 टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है।
  • दरअसल, 160 किलोमीटर प्रतिघण्टा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो गया है, जिसके चलते कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसे भी IND vs SL टी20 सीरीज के लिए चुन सकते हैं।

आईपीएल में मचाया था धमाल

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार धमाल मचाने वाले मयंक यादव हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में वह 160 की रफ्तार से गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे।
  • उनकी इस रफ्तार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उनका जिम्बाब्वे दौरे के लिए चयन नहीं हो सका।
  • हालांकि, अब वह पूरी फिट हो चुके हैं और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उनको श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे इस गेंदबाज के करियर का होगा आखिरी टूर, अब गंभीर किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका, 8 की इकोनॉमी से लुटाता है रन

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Tagged:

indian cricket team team india Gautam Gambhir Mayank Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर